नोएडा

UPSC interview date 2018: परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू की तारीख जारी ,जल्दी चेक करें

UPSC interview 2018: Engineering Services Exam के बाद अब UPSC ने इंटरव्यू Schedules कर दिया है। इसके लिए परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार जल्दी interview की डिटेल्स कर लें चेक। उससे पहले जाने कैसे करेंगे चेक…

नोएडाAug 29, 2018 / 10:37 am

Ashutosh Pathak

UPSC interview date 2018: परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों का जल्द होगा इंटरव्यू, नोटिफिकेशन जारी, जल्दी चेक करें

नोएडा। UPSC ने इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा यानी (ESE) 2018 की परीक्षाओं का इंटरव्यू शिड्यूल जारी कर दिया है। जिसके तहत इंटरव्यू की प्रक्रिया 10 सितंबर से 26 सितंबर 2018 तक के लिए आयोजित की गई जाएगी। इन पदों के लिए 1488 उम्मीदवारों का इंटरव्यू होना है।
ये भी पढ़ें : RRB JE and SSE Recruitment 2018: रेलवे में टेक्निशियन पदों के लिए बंपर भर्ती, लेकिन इस वजह से अभ्यर्थियों के चेहरे पर नहीं दिखी खुशी

588 पदों पर होनी है भर्ती-
यूपीएससी का लक्ष्य केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में 588 इंजीनियरिंग रिक्तियों को भरना है, जिसके लिए उसने इस साल की शुरुआत में ESE प्री और मेंस परीक्षा 2018 का आयोजन किया था। इस परीक्षा में कुल 1488 उम्मीदवारों को आगे की प्रकिया यानी upsc इंटरव्यू में उपस्थित होने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें : Rojgar Samachar August 2018: इन सरकारी संगठनों में आखिरी तारिख से पहले जल्दी करें आवेदन, जानिए डिटेल्स और कैसे करें आवेदन

हर ब्रांच के लिए अलग इंटरव्यू शिड्यूल-

इससे पहले UPSC ने इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा का परीक्षा का परिणाम 4 अगस्त को घोषित किया था। UPSC यानी Union Public Service Commission ने इंजीनियरिंग की अलग अलग ब्रांच के लिए 4 अलग- अलग इंटरव्यू शिड्यूल जारी किए हैं। जिसे केंद्रीय लोक सेवा आयोग यानी UPSC की ऑफिशयल वेबसाइट upsc.gov.in पर देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें : UPSC Recruitment 2018: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां निकली बंपर भर्ती, वेतन भी 7 वें वेतन आयोग तहत

सभी ब्रांचों के इतने उम्मीदवार जाएंगे इंटरव्यू देने-
588 पदों के लिए हो रहे इस इंटरव्यू के लिए मेकेनिकल इंजीनियरिंग के 401 उम्मीदवार, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 348 उम्मीदवार, ई एंड टी ब्रांच के 273 और मेकेनिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स 401 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा 2018 के लिए योग्य उम्मीदवार इंटरव्य़ू की तारीख, समय, और स्थान जानने के लिए इस तरह साइट पर जाकर चेक करें-
1 – ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – http://www.upsc.gov.in

2 – ‘नया क्या है’ टैब के अंतर्गत, ‘Interview Schedule: Engineering Services (Main) Examination, 2018’ पर क्लिक करें

3 -उसके बाद आप जिस स्ट्रीम से हैं उसके सामने दिए गए पीडीएफ पर क्लिक करें

4 – इस पर अब आपके upsc interview Schedules के बारे में जानकारी होगी जिसे आप प्रींट करा कर रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : SBI Clerk Mains Exam Cut off 2018: इस बार क्लर्क के General-OBC के लिए इतना जाएगा कट ऑफ, SC/ST के लिए राहत

Hindi News / Noida / UPSC interview date 2018: परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू की तारीख जारी ,जल्दी चेक करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.