प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से बढ़ेगी ठंड
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में यूपी के कई जिलों में अलसुबह या देर रात कहीं कम तो कहीं ज्यादा कोहरा छा सकता है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान जताया गया है। यूपी के पश्चिमी इलाकों में दो दिनों तक यानी 8 और 9 दिसंबर को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। यह भी पढ़ें
मेरठ में तंदूरी रोटी पर थूक लगा रहा था युवक, पकड़े जाने पर बताया सच, वीडियो वायरल
बंगाल की खाड़ी बन रहा कम दबाव का क्षेत्र
बंगाल की खाड़ी में 7 दिसंबर को एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ 7 दिसंबर को हिमालयी क्षेत्र और 8 दिसंबर को उत्तर पश्चिम भारत के आस पास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। इससे अगले 24 घंटे के बाद तापमान में गिरावट होगी। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर दिखेगा। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है खासकर उन क्षेत्रों में जहां बारिश और कोहरे का असर अधिक हो सकता है। यह बदलाव कृषि, यातायात और जनजीवन पर प्रभाव डाल सकता है।