नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और आगरा समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह से ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बता दें कि अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने के कारण लोग घर निकलने से भी बच रहे थे। इसी बीच एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट ली है। शनिवार शाम आंधी के साथ से ही छुटपुट बारिश शुरू हो गई। जबकि रविवार को बादलों की आवाजाही रही। इसके बाद सोमवार सुबह से ही तेज आंधी के साथ हो रही बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। तेज हवाओं और बारिश के बीच जरुरी हो तभी वाहन लेकर घर से निकलें।
यह भी पढ़ें-
पेट्रोल-डीजल के कारण सरसों का तेल हुआ बेहद सस्ता, विशेषज्ञ बोले- खरीदारी का सुनहरा मौका प्रदूषण का स्तर अभी भी बहुत खराब श्रेणी में बता दें कि बीते रविवार को नोएडा का एक यूआई 209 और ग्रेटर नोएडा का 212 दर्ज किया गया है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है। हालांकि अगले दो दिन में वायु प्रदूषण में सुधार होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि 24 तारीख तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस बारिश से तापमान अगले तीन-चार दिन तक कम बना रहेगा और लोगों को लू से भी राहत मिलेगी। उन्होंने 23 मई और 24 को तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही चार-पांच दिन आंधी का अलर्ट भी जारी किया है।
यह भी पढ़ें-
मूसलाधार बारिश से मेरठ NCR मौसम का बदला मिजाज, मई में सावन जैसी झड़ी 47 डिग्री तक पहुंच गया था तापमान वहीं गाजियाबाद के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही है तो कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की फुहार लगातार पड़ रही है। लोगों को गर्मी से बेहद राहत मिली है और अब गाजियाबाद का मौसम बेहद सुहावना हो गया है। बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद का तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं, आगरा में सुबह से हवा में ठंडक है और करीब 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। कुछ ऐसा ही हाल अन्य जिलों का भी है।