यह भी पढ़ें
Corona Update: दिल्ली के साथ ही वेस्ट यूपी में भी पांव पसार रहा कोरोना, तेजी से बढ़ी संक्रमितों की संख्या
सूबे की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में हुई बारिश से ठंड बढ़ गई है। नए साल से पहले प्रदेश में तापमान काफी गिर गया है। यानी नए साल का आगमन कंपकंपाती ठंड के साथ होने वाला है। वैसे तो प्रदेश भर में ठंड बढ़ गई है, लेकिन मेरठ, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज सहित अन्य तराई वाले जिलों में गलन का असर कुछ अधिक है। यही नहीं सुबह और रात को कोहरा भी लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। इसी सप्ताह राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश से जाहिर तौर पर ठंड बढ़ेगी। पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट देखी गई और अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री रहा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र (एनसीआर) की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर पिछले दो दिनों से हो रही बर्फबारी से दिल्ली-नोएडा समेत पूरे एनसीआर में बारिश तो नहीं होगी, लेकिन ठंड पहले से और अधिक बढ़ सकती है। एनसीआर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ-साथ तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। साथ ही आसमान में घना कोहरा छाया रहेगा। इस ठंड का प्रकोप अब अलाव के सहारे ही लोग बिता रहे हैं।
यह भी पढ़ें