एसटीएफ डीएसपी राज कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को पकड़ा गया बदमाश पूर्व में कुख्यात रमेश बावरिया और राजकिशोर उर्फ काले प्रधान गैंग का सक्रिय सदस्य रह चुका है। अमर सिंह बावरियां जालौन जिले में वर्ष 2007 में पड़ी डकैती में भी वांछित चल रहा था। उसकी तलाश पिछले 12 वर्षों से की जा रही थी। इस घटना में गिरोह ने एक रात में दो घरों में डकैती डालकर कई लोगों को घायल कर दिया था और कैश व गहनों के अलावा 12 बोर की एक बंदूक और 315 बोर की राइफल लूट ली थी।
डीएसपी एसटीएफ के मुताबिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अमर सिंह बावरिया ने बताया कि वर्ष 2000 में रमेश बावरिया गैंग के साथ सहारनपुर में निर्भय पाल शर्मा के घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उस वारदात में शर्मा की हत्या हो गई थी। इस केस में अमर सिंह जेल गया था। उन्होंने बताया कि पांच मई को थाना फेज-दो में मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी सूरज बावरिया को गिरफ्तार किया गया था। उस समय अमर सिंह बावरिया मौके से फरार होने में सफल हो गया था। उसके बाद ही उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..