यह भी पढ़ें: यूपीएससी के प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड, इस दिन दो पालियों में होगी परीक्षा ऑटो पलटने से घायल हो गया चालक मामला रविवार देर रात का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, नोएडा के अट्टा चौकी प्रभारी सुनील शर्मा को देर रात किसी ने बताया कि सेक्टर-19 में ऑटो पलट गया है और उसका चालक घायल हो गया है। सूचना मिलने के बाद सुनील शर्मा सिपाही सिपाही वरीसुद्दीन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने मौजूद लोगों की मदद से ऑटाे को उठाया और घायल चालक को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिसकिर्मयों ने एंबुलेंस बुलाने के लिए फोन किया लेकिन काफी देर तक वह नहीं पहुंची।
यह भी पढ़ें: नूरपुर उपचुनाव: भाजपा से दो बार चुनाव हार चुके हैं अखिलेश यादव के यह करीबी, पार्टी में शुरू हुई बगावत घायल को पहुंचाया अस्पताल जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो सिपाही वरीसुद्दीन ने घायल को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी खुद संभाल ली। उन्होंने ऑटो में पीछे सवारी वाली सीट पर घायल चालक को बैठाया और खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गए। इसके बाद वह ऑटो चलाकर अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक को डिस्चार्ज कर दिया।
यह भी पढ़ें: अभी टला नहीं है तूफान का खतरा, अगर आ जाए अंधड़ तो ऐसे करें खुद का बचाव सोशल मीडिया पर हुई चर्चा वहां से छुट्टी मिलने के बाद भी सिपाही घायल चालक को पीछे की सवारी वाली सीट पर बैठाकर खुद गाड़ी चलाकर उसे घर तक छोड़ने गया। सिपाही वरीसुद्दीन ने चालक को सेक्टर-15 स्थित उसके घर छोड़ा। इस दौरान किसी ने सिपाही की ऑटो वाली फोटो ले ली, जो सोमवार को सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय रही।
देखें वीडियो: वेतन ना मिलने से अध्यापकों ने DIOS का किया घेराव रास्ते में फल भी लेकर दिए बताया जा रहा है कि रास्ते में सिपाही ने चालक को फल भी लेकर दिए। चालक की पत्नी और छोटे-छोटे बच्चों ने सिपाही काे धन्यवाद किया। जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक ने शराब का सेवन कर रखा था इसलिए सिपाही ने उसे शराब पीकर गाड़ी न चलाने की नसीहत भी दी। बल्कि सिपाही ने उसे परिवार पर ध्यान देने की बात कही।
देखें वीडियो: अचानक पेट्रोल पंप पर चेकिंग से मचा हड़कंप यूपी पुलिस ने किया ट्वीट उधर यूपी पुलिस ने भी सिपाही के इस नेक काम की जमकर तारीफ की। ट्विटर हैंडल पर यूपी पुलिस ने वरीसुद्दीन की फोटो को पिन कर उसे हीरो आॅफ यूपी पुलिस बताया है।