अगले महीने जारी हो सकता है नोटिफिकेशन (NOTIFICATION)
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार यूपी पुलिस में (SUB INSPECTOR ) सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए अगले महीने यानि सितंबर से (NOTIFICATION) नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में सब इंस्पेक्टरों की ट्रेनिंग कराई जाती है। ट्रेनिंग अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनिंग के लिए हमारी तरफ से पूरी तरह से तैयारी की जा चुकी है। वहीं बताया जा रहा है कि पहले नवंबर के महीने में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार यह परीक्षा पास करेंगे। उनके लिए फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
हजारों की संख्या में निकलेगी भर्ती
वहीं अधिकारियों की माने तो इस बार (S.I) एसआई समेत अन्य पदों पर करीब पांच हजार भर्ती निकलने की संभावना है। बोर्ड सितंबर महीने के आखिर में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसके बाद नवंबर के लास्ट में या फिर दिसंबर महीने की शुरूआत की लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (रनिंग/रेस) के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फरवरी महीने में बुलाया जाएगा।