scriptUP Police के कॉन्स्टेबल ने बचाई कोरोना पीड़ित की जान, जमकर हो रही तारीफ | up police constable donate plasma for corona patient | Patrika News
नोएडा

UP Police के कॉन्स्टेबल ने बचाई कोरोना पीड़ित की जान, जमकर हो रही तारीफ

Highlights:
-कॉन्स्टेबल ने प्लाजमा किया डोनेट
-नोएडा के सेक्टर-49 थाने में है तैनात
-डोनर के लिए तीन दिन भटके थे पेशेंट के परिजन

नोएडाJul 22, 2020 / 01:21 pm

Rahul Chauhan

photo6107383894107073245.jpg
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के पुलिसकर्मी न सिर्फ कोरोना वायरस के साथ जंग में जूझ रहे हैं, बल्कि कोरोना पीड़ितों के जीवन बचाने में अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में कोरोना को मात दे चुके थाना 49 के सिपाही ने अपना प्लाज्मा दान कर एक कोरोना मरीज का जीवन बचाने में मदद की, जिसकी सराहना सभी लोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

दुनिया का पहला वर्चुअल ट्रेड फेयर, 180 देश के लोगों ने लिया हिस्सा, वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम हुआ दर्ज

नोएडा ज़ोन-1 के एसीपी रजनीश कुमार ने बताया कि नोएडा के अस्पताल में एक करोना मरीज के जीवन को बचाने के लिए प्लाज्मा की जरूरत थी। रोगी के परिजनो को 3 दिनों तक जगह-जगह भटकने के बाद भी जब कोई प्लाज्मा डोनर नहीं मिल पाया। तब उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
यह भी पढ़ें

नाम बदलकर शादीशुदा महिला को अपने जाल में फंंसाया, बाद में मां-बेटी की हत्या कर शव दफनाया

एसीपी रजनीश कुमार का कहना है की जब बात का उन्हे पता चला उन्होंने अपने उन पुलिसकर्मियों से संपर्क किया। जो पिछले दिनों कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके थे। जब वे इस बारे में जनकारी हासिल कर रहे उसी दौरान थाना 49 में तैनात कॉन्स्टेबल अमित कुमार आगे आए और अपना प्लाज्मा देने की सहमति जताई। अमित ने हॉस्पिटल जाकर अपना प्लाज्मा देकर कोरोना पीड़ित मरीज की जीवन को बचाने का कार्य किया है किसकी प्रशंसा सभी कर रहे हैं।

Hindi News / Noida / UP Police के कॉन्स्टेबल ने बचाई कोरोना पीड़ित की जान, जमकर हो रही तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो