scriptReality Check: प्रेमियों को अब घबराने की जरूरत नहीं है, उनकी सुविधा के लिए योगी सरकार ने जारी किए ये नंबर! | UP Governmnet Release Helpline Numbers For Lovers Reality Check | Patrika News
नोएडा

Reality Check: प्रेमियों को अब घबराने की जरूरत नहीं है, उनकी सुविधा के लिए योगी सरकार ने जारी किए ये नंबर!

Highlights

West Uttar Pradesh में अक्‍सर प्रेमी युगलों को रहता है जान का खतरा
Uttar Pradesh सरकार ने प्रत्‍येक जनपद में जारी किए हैं हेल्‍पलाइन नंबर
पत्रिका टीम ने जब नंबरों पर किया फोन तो यह रिस्‍पांस मिला

नोएडाOct 30, 2019 / 10:38 am

sharad asthana

premi_yugal_.jpg
नोएडा। पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) में अक्‍सर प्रेमी युगलों को जान का खतरा रहता है। वह पुलिस कार्यालय में अक्‍सर चक्‍कर लगाते देखे जा सकते हैं। कई प्रेमी और प्रेमिका तो शादी के बाद पुलिस अधिकारियों से अपनी सुरक्षा की गुहार लगते देखे जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसको देखते हुए उत्‍तर प्रदेश सरकार ने प्रत्‍येक जनपद में हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं। पत्रिका टीम ने जब इन नंबरों पर फोन किया तो चौंकाने वाली सच्‍चाई सामने आई1
ऑनर किलिंग के कई मामले आए हैं सामने

वेस्‍ट यूपी को प्रेमियों की कत्‍लगाह माना जाता रहा है। यहां ऑनर किलिंग के काफी मामले समने आ चुके हैं। इस वजह से प्रेम विवाह करने वाले युगल को हमेशा अपनी जान का खतरा सताता रहता है। इसको लेकर वे पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी इसी परेशानी को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश की सरकार की तरफ से नंबर जारी किए गए हैं। बताया गया है क‍ि गृह सचिव की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं। इसमें हाईकोर्ट (High Court) के निर्देश का हवाला दिया गया है। इसमें बताया गया है कि हर जनपद के लिए एक नंबर जारी हुआ है। प्रेमी युगल इन नंबरों पर फोन करके सुरक्षा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Video: Diwali पर पटाखे जलाने का ऐसा नजारा नहीं देखा होगा कभी, कार में फूट रहे थे ‘बम’

ये नंबर हुए जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के लिए 9870395067, बुलंदशहर (Bulandshahr) के लिए 9454404784, हापुड़ (Hapur) के लिए 9454405126 व 9454400436 और सहारनपुर (Saharanpur) के लिए 0132-2716144 हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया गया है। पत्रिका टीम ने जब इन नंबरों पर कॉल किया तो पता चला कि हेल्‍पलपाइन नंबर जारी करने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। गौतमबुद्ध नगर के लिए जारी किया गया हेल्‍पलाइन नंबर 9870395067 महिला थाने का निकला। बुलंदशहर का नंबर 9454404784 भी महिला थाने का ही निकला। जबक‍ि हापुड़ का एक नंबर महिला थाने और दूसरा एडिशनल एसपी का है। सहारनपुर का हेल्‍पलाइन नंबर तो डीएम आवास का निकला। सभी का कहना है क‍ि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि अगर कोई शिकायत है तो प्रेमी युगल इस नंबर पर उनको जानकारी दे सकते हैं। इसके बाद उनकी समस्‍या का समाधान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

नशे में था चालक, यात्री की शिकायत पर आधी रात काे हुई राेडवेज बस की चेकिंग, दाेनाें सस्पेंड

ये कहा एसएसपी ने

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष सिंह का कहना है क‍ि अभी उनकी जानकारी में ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। जो भी प्रेमी युगल शादी करके सुरक्षा मांगने आते हैं, उनकी पूरी सहायता की जाती है। शासन के आदेशों का पूरा पालन किया जाएगा। सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है। अभी तक ऐसा कोई नंबर जारी नहीं किया गया है। अगर ऐसी कोई भी शिकायत है तो वह पुलिस अधिकारी से सुरक्षा मांग सकते हैं। उनकी तुरंत सहायता की जाएगी। इसके अलावा डायल 112 पर भी शिकायत कर सकते हैं।

Hindi News / Noida / Reality Check: प्रेमियों को अब घबराने की जरूरत नहीं है, उनकी सुविधा के लिए योगी सरकार ने जारी किए ये नंबर!

ट्रेंडिंग वीडियो