नोएडा

वेस्ट यूपी के इन बच्चों ने किया एेसा काम कि अब योगी करेंगे सम्मानित

वेस्ट यूपी में दसवीं आैर बारहवीं में सबसे ज्यादा बच्चों ने किया टाॅप

नोएडाApr 29, 2018 / 04:21 pm

Nitin Sharma

नोएडा।यूपी सरकार में जल्द ही प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ उत्तर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र निवासी दसवीं आैर बारहवीं कक्षा पासर करने वाले इन बच्चों को सम्मानित करेंगे। इस की वजह उनका इस बार टाॅप करना है। जी हां रविवार को आए यूपी बोर्ड के एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने के साथ ही कर्इ पुराने रिकाॅर्ड तोड़ दिये। इतना ही नहीं इस बार टाॅप करने वाले छात्राें की सही पिछले वर्ष के मुकाबले कहीं अधिक है।

यह भी पढ़ें

UP Board Result 2018: वेस्ट यूपी में दसवीं के इन छात्रों ने किया टाॅप, देखें पूरी लिस्ट

योगी सरकार ने कैमरों की निगरानी में करार्इ बोर्ड परीक्षा

आपकों बता दें कि इस बार योगी सरकार ने बोर्ड परीक्षा से पहले ही सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये थे। इतना ही नहीं बोर्ड एगजम के बीच एसएसपी से लेकर जिले के जिलाधिकारियों ने नकल करने वाले बच्चों पर कड़ी निगरानी रखवार्इ थी। इसी वजह से दसवीं आैर बारहवीं यूपी के बोर्ड के एग्जाम दे रहे सैकंड़ो छात्रों ने अपनी परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी। वहीं नकल कर रहे बच्चों को भी दबोचा गया था। वहीं होनहार बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें दसवीं आैर बारहवीं दोनों कक्षा के छात्र शामिल है।

यूपी बोर्ड –रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

इन टाॅपर्स को सम्मानित करेंगे सीएम

रविवार को रिजल्ट घोषित होने के बाद जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ इस सत्र में यूपी बोर्ड में टाॅप करने वाले बच्चों को सम्मानित करेंगे। इसके लिए वेस्ट यूपी से दसवीं आैर बारहवीं के सौ से ज्यादा बच्चों को सम्मानित किया जा सकता है। इतना ही नहीं टाॅप करने वाले कर्इ बच्चे एेसे भी हैं। जिन्होंने अपने घर की माली हालत अच्छा न होने पर भी स्कूल ही नहीं बल्कि जिले में भी टाॅप किया है। इसी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सीएम एेसे छात्रों को जल्द सम्मानित कर प्रोत्साहित करेंगे।

Hindi News / Noida / वेस्ट यूपी के इन बच्चों ने किया एेसा काम कि अब योगी करेंगे सम्मानित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.