नोएडा

Noida में यह आईपीएस बने पहले पुलिस कमिश्‍नर, UP कैबिनेट से मिली मंजूरी

Highlitghts

Lucknow और Noida में पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर लगी मोहर
Gautam Budh Nagar में पुलिस आयुक्त के दायरे में आएंगे 24 थाने
गौतम बुद्ध नगर में पुलिस कमिश्‍नर समेत 38 पद होंगे

नोएडाJan 13, 2020 / 12:10 pm

sharad asthana

नोएडा। लखनऊ (Lucknow) और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर सोमवार को यूपी कैबिनेट की मोहर लग गई है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में इस सिस्‍टम पर मोहर लगी। इसके साथ ही राज्‍य में लखनऊ व नोएडा से पुलिस कमिश्‍नर प्रणाली की शुरुआत हो गई है।
यह भी पढ़ें

CAA के समर्थन में Rally के दौरान बोले—केंद्रीय मंत्री, विपक्ष लोगों को कर रहा गुमराह

इनको मिल सकती है कमान

गौतम बुद्ध नगर में पुलिस आयुक्त के दायरे में 24 थाने आएंगे। यहां पुलिस कमिश्‍नर समेत 38 पद होंगे। बताया जा रहा है कि गौतम बुद्ध नगर (Noida) में एडीजी रैंक के अधिकारी की पुलिस कमिश्‍नर के पद पर तैनात किए जांएगे। आलोक सिंह को नोएडा के पहले कमिश्नर की कमान मिली है।
यह भी पढ़ें

गौरव चंदेल हत्याकांडः प्रियंका गांधी और मायावती ने योगी सरकार पर बोला हमला

ये थाने आएंगे पुलिस कमिश्‍नर के नियंत्रण में

सूरजपुर, नॉलेज पार्क, कासना, इकोटेक प्रथम, ग्रेटर नोएडा, दनकौर, बिसरख, बादलपुर, इकोटेक तृतीय, रबूपुरा, जेवर, दादरी, जारचा, सेक्टर-20, एक्सप्रेस-वे, सेक्टर-39, सेक्टर-58, सेक्टर-24, फेस-1, सेक्टर-49, फेस-2, महिला थाना, फेस-3, सेक्टर-142

Hindi News / Noida / Noida में यह आईपीएस बने पहले पुलिस कमिश्‍नर, UP कैबिनेट से मिली मंजूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.