scriptUP BUDGET 2018: योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट | UP BUDGET 2018: Yogi govt present the biggest budget of UP history | Patrika News
नोएडा

UP BUDGET 2018: योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 2018-19 के लिए 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया।

नोएडाFeb 16, 2018 / 01:03 pm

Iftekhar

UP budget 2018

नोएडा. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। जो अब तक के उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को अपना दूसरा बजट पेश करते हुए 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 3 लाख 84 हजार 659.71 करोड़ रुपए था। गौरतलब है कि साल दर साल उत्तर प्रदेश का बजट तगभग 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रह है। योगी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद अपना पहला बजट 3 लाख 84 हजार 659.71 करोड़ रुपए था। जो पिछले वित्तीय वर्ष के बजट के मुकाबले 10.9 प्रतिशत ज्यादा था।

यह भी पढ़ेंः UP BUDGET 2018 Special- यूपी का हर व्‍य‍क्ति है 17859 रुपये का कर्जदार, जानिए कैसे


साल दर साल ऐसे बढ़ता गया राज्य का बजट

बजटः 2011-12
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का बजट साल दर साल बढ़ता जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2011-12 में मायावती सरकार के आखिरी बजट में वित्त मंत्री लालजी वर्मा ने एक लाख 69 जहार करोड़ रुपए का बजट पेश किया था।

बजटः 2012-13
इसके बाद जब सत्ता बदली तो त्तकालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बजट में 18 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 2012-13 के लिए दो लाख करोड़ रुपए की बजट पेश किया।

यह भी पढ़ेंः UP BUDGET 2018: बजट से पहले ही टूटी किसानों की उम्मीद

बजटः 2013-14
इसके बाद अपना दूसरा बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री अकिलेश यादव ने एक बजट राशि में एक बार फिर से 10 प्रतिशत का इजाफा करते हुए 2 लाख 11 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया।

बजटः 2014-15
समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार ने बजट में एक बार फिर से भारी भरकम भढ़ोतरी करते हुए बजट की राशि बढ़ाकर 2 लाख 74 हजार करोड़ रुपए कर दिया।

बजटः 2015-16
उत्तर प्रदेश अखलिश सरकार ने 2015-16 के बजट में एक बार फिर से इजाफा करते हुए 3 लाख 2 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जो वित्त वर्ष 2014-15 के मुकाबले 10.2 प्रतिशत ज्यादा था।

बजटः 2016-17
अखलिश सरकार ने सरकार ने अपने आखिरी बजट में एक बार फिर से इजाफा करते हुए 3 लाख 46 जहार करोड़ रुपए का बजट पेश किया। जोकि इससे पिछले वित्तीय वर्ष में 3 लाख 2 हजार करोड़ रुपए था।

बजटः 2017-18
उत्तर प्रदेश में इस वर्ष सत्ता बदल गई, लेकिन नहीं बदला तो बजट का ट्रेंट। वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अपने पहले बजट में योगी सरकार ने 10.9 प्रतिशत का इजाफा करते हुए 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया था।

Hindi News / Noida / UP BUDGET 2018: योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट

ट्रेंडिंग वीडियो