यूपी बजट 2018: विपक्ष केे नेताआें ने कहा- पहले पिछले बजट का वादा पूरा करो
युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा
ऐसा माना जा रहा है कि यूपी के दूसरे बजट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने वादे के मुताबिक युवाओं को नौकरियों की सौगात देने जा रहे हैं। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी पांच लाख नौकरियां देने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। वहीं कन्या विद्याधन योजना की जगह मुख्यमंत्री बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के शुरू होने की भी संभावना जताई जा रही है। हालांकि प्रदेश सरकार लैपटॉप देने की योजना अभी ठंडे बस्ते में डाल सकती है। क्योंकि इस योजना पर काफी राशि खर्च करनी पड़ेगी, जिसका असर बाकी योजनाओं पर पड़ेगा।
UP BUDGET 2018: मुरादाबाद के साढ़े तीन लाख बेरोजगार पीतल कारीगरों को योगी सरकार से संजीविनी कि उम्मीद
दूसरे बजट में भी किसानों पर फोकस
ज्ञात हो कि पिछले बजट में योगी सरकार ने किसान वर्ष घोषित करते हुए करीब 36,000 करोड़ रुपये किसानों की कर्जमाफी के लिए रखे थे, लेकिन किसानों ने इसे भी नाकाफी बताया था। ऐसे में सरकार अपने दूसरे बजट में भी किसानों को खुश करने का भरसक प्रयास करेगी।
Up Budget 2018: जानिए यूपी बजट में क्या चाहते हैं सहारनपुर के लोग
बजट को लेकर चिंतित हैं किसान
योगी सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले इस बजट से वेस्ट यूपी के किसानों, व्यापारियों और नौकरीपेशे से जुड़े लोगों के साथ युवाओं को खासी उम्मीदें हैं। मुजफ्फरनगर की बात करें तो यहां के गन्ना किसान सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार सरकार उनकी समस्या का समाधान निकालेगी। हालांकि कुछ किसानों में अभी भी निराशा है। किसान धर्मेंद्र का कहना है कि उन्हें सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। उनका कहना है कि यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है उद्योगपतियों को तो आसमान पर पहुंचा देगी, लेकिन किसानों को गर्त में उतार देगी। वहीं किसान नेता राजकुमार हडोली का कहना है कि इस सरकार से उन्हें कोई उम्मीद नहीं है। जबकि मंसूरपुर निवासी किसान समर सिंह का कहना है कि जैसा केंद्र सरकार ने किसानों को झुनझुना दिया था वैसा ही झुनझुना यूपी सरकार भी देने वाली है।