यह भी पढ़ें: 29 अपैल को 12.00 बजे नहीं बल्कि अलग-अलग इस टाइम पर आएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन होंगी टॉपर्स की कॉपियां इस साल टॉप-10 पर रहने वाले स्टूडेंट्स की कॉपियां ऑनलाइन देखी जा सकेंगी। उनके अनुसार रिजल्ट जारी होने के करीब 10 दिन बाद यूपी बोर्ड की साइट पर ही कॉपियां दिख जाएंगी। इससे अन्य छात्र भी इससे अपने उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री
दिनेश शर्मा ने भी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। बोर्ड ने कॉपियां अपलोड करने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें: UPSC EXAM: बिजनौर के साद मियां ने हासिल की 25वीं रैंक, ये है सफलता के मंत्र स्कैनिंग के बाद अपलोड की जाएंगी कॉपियां क्षेत्रीय सचिव के अनुसार, रिजल्ट आने के बाद अगले तीन दिन तक मेरठ समेत बाकी रीजनल बोर्ड ऑफिस बंद रहेंगे। इसके बाद सभी जोन से टाॅपर्स की कॉपियां मंगाई जाएंगी। इनकी स्कैनिंग करने के बाद ही इन्हें साइट पर अपलोड किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UPSC Results : उम्मीद नहीं छोड़ी, हार नहीं मानी और पास कर ली सबसे कठिन परीक्षा…पढ़ें टॉपर्स की सक्सेस स्टोरी
यहां देख सकते हैं रिजल्ट आपको बता दें कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी होगा। रविवार को 12वीं का परिणाम दोपहर 12.30 बजे और 10वीं कक्षा का परिणाम दोपहर 1.30 बजे जारी किया जाएगा। इन्हें यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in व upmspresults.up.nic.in पर चेक किया जा सकता है। इसके अलावा आप इस लिंक
http://results.patrika.com/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सिविल सेवा परीक्षा परिणाम- किसान के बेटे अनुभव सिंह को मिली 8वीं रैंक, यूपी का टॅापर बन किया नाम रोशन सफलता प्रतिशत में गिरावट के आसार वहीं, इस बार जिस तरह से सख्ती के बीच परीक्षाएं हुई हैं, उससे माना जा रहा है कि परीक्षा परिणाम गिर सकता है। यूपी बोर्ड मेरठ के क्षेत्रीय अधिकारी राणा सहस्त्रांषु का कहना है कि हाईस्कूल और इंटर दोनों के सफलता प्रतिशत में बड़ी गिरावट होने के आसार हैं। इस बार की यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा सिर्फ इम्तिहान के लिए ही नहीं बल्कि परीक्षा परिणाम के लिए भी याद की जाएगी।