7 फरवरी से शुरू हो रही है परीक्षा यूपी बोर्ड के 2018-2019 सत्र की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इस बार समय में भी बदलाव किया गया है। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली का समय भी बदल गया है। इस बार पहली पाली (First Inning) की परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक होगा। वहीं, दूसरी पाली (Second Inning) का समय दोपहर 2 बजे से शाम को 5.15 बजे तक रहेगा। हाईस्कूल की परीक्षा जहां 28 फरवरी को खत्म होंगी, वहीं 12वीं (Intermediate) की परीक्षा 2 मार्च तक चलेंगी। यानी पूरा परीक्षा कार्यक्रम 24 दिन में समाप्त हो जाएगा। अगर
UP Board Exam 2019 Result की बात करें तो इस बार रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा।
जल्द घोषित होंगी प्रयोगात्मक परीक्षा की तारीख मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के क्षेत्रीय सचिव राणा सहस्त्रांशु सुमन का कहना है कि मेरठ बोर्ड कार्यालय के अंतगर्त आने वाले सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की प्रक्रिया जोरों पर है। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और फर्नीचर की व्यवस्था के लिए प्रधानाचार्यों को पत्र लिखा गया है। जल्द ही प्रयोगात्मक परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी जाएंगी।
UP Board Exam 2019 High School Datesheet 7 फरवरी- संगीत गायन- पहली पाली 8 फरवरी- कृषि- पहली पाली 12 फरवरी-हिंदी-पहली पाली 14 फरवरी-अंग्रेजी- पहली पाली 15 फरवरी-उर्दू-पहली पाली मानव विज्ञान- द्वितीय पाली
16 फरवरी- गणित-पहली पाली 21 फरवरी- रंजनकला- पहली पाली सिलाई- द्वितीय पाली 22 फरवरी- चित्रकला- पहली पाली वाणिज्य- द्वितीय पाली 23 फरवरी- सामाजिक विज्ञान- पहली पाली 25 फरवरी-गुजराती, पंजाबी, बंगल, मराठी, आसामी, उडि़या, कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, नेपाली, पाली, अरबी, फारसी- पहली पाली
संगीत वादन- द्वितीय पाली 26 फरवरी- विज्ञान- पहली पाली 27 फरवरी- कंप्यूटर- पहली पाली 28 फरवरी- संस्कृत- पहली पाली नोट: कृपया एक बार अपने स्कूल या क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय से तारीखों का मिलान कर लें।