scriptUP Board Result 2018: रिजल्ट आने के इतने दिन बाद मिल जाएगी आॅरिजनल मार्कशीट | UP Board Result 2018 students will get original marksheet under 15 day | Patrika News
नोएडा

UP Board Result 2018: रिजल्ट आने के इतने दिन बाद मिल जाएगी आॅरिजनल मार्कशीट

यूपी बोर्ड रिजल्ट आने में कुछ ही घंटे बाकी

नोएडाApr 28, 2018 / 03:22 pm

Nitin Sharma

noida news

नोएडा।उत्तर प्रेदश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित होने में अब चौबीस घंटे से भी कम का समय बचा है। जिसके लिए प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार शिक्षा विभाग ने रिजल्ट जारी करने के बाद अभ्यर्थियों को परिणाम देखने में कोई परेशानी नहीं हो। इसके लिए भी खास इंतजाम किए हैं।जिसके तहत अब इस साइट पर धीरे चलने की शिकायत नहीं आएगी। सभी छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस लिंक http://results.patrika.com पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं इस बार सबसे कम दिनों में आप के हाथों में आॅरिजनल मार्कशीट आ जाएगी।

इस पर करें क्लिक- यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले से रेप के आरोप में मौलवी गिरफ्तार

रिजल्ट आने के इतने दिन में मिल जाएगी मार्कशीट

हर साल परिणाम जारी होने के बाद छात्रों के सामने मार्कशीट और प्रमाणपत्र के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। कई बार सही समय पर मार्कशीट में देरी से कई छात्र आगे की पढ़ाई के लिए दाखिला नहीं ले पाते या कॉलेज विश्वविद्यालयों में सीटें भर जाती हैं। लेकिन इस बार दसवीं आैर बारहवीं पास छात्रों को इस मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि शिक्षा विभाग 29 अप्रैल को नतीजे घोषित करेंगा ठीक उसी के 15 दिनों के भीतर आॅरिजनल मार्कशीट मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें

डंपर ने ले ली उसकी जान जिसने अब तक दुनिया में नहीं रखा था कदम

इसलिए जल्द आ रहा है रिजल्ट

आपको बता दें कि हर यूपी बोर्ड के एग्जाम मार्च माह में शुरू होते थे, लेकिन इस बार फरवरी माह के पहले ही हफ्ते से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हुर्इ थी।जो 12 मार्च तक खत्म हुर्इ। इसी तरह परीक्षा पिछले सालों के मुकाबले इस बार जल्दी संपन्न करार्इ गर्इ। वैसे पिछली बार के मुकाबले इस बार शिक्षा विभाग जल्दी परिणाम जारी कर रहा है। 2017 में जहां हाईस्कूल और इंटर के परिणाम जहां 9 जून को जारी किए गए थे।वहीं इस बार शिक्षा विभाग की सख्ती की वजह से समय पर कॉपियों की चेक करने का काम पूरा कर लिया गया और अब 29 अप्रैल को नतीजे घोषित होंगे।

Hindi News / Noida / UP Board Result 2018: रिजल्ट आने के इतने दिन बाद मिल जाएगी आॅरिजनल मार्कशीट

ट्रेंडिंग वीडियो