नोएडा

UP BOARD RESULT: इंटर में ये रहे अपने-अपने जिले के टॉपर

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित

नोएडाApr 29, 2018 / 04:47 pm

Iftekhar

नोएडा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम रविवार को जारी हो गए। इस बार हाईस्कूल का रिजल्ट 75.16 फीसदी और इंटर का 72.43 फीसदी। अगर बात 12वीं के टॉपर्स की करें तो मुरादाबाद के लाल अभिषेक कुमार ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। इन के अलावा इंटर में ये छात्र-छात्राएं अपने अपने जिले में टॉप पर रहे।
यह भी पढ़ेः 14 वर्ष की उम्र में पिता की मौत हो जाने के बाद भी इस मुस्लिम बेटी ने आईपीएस बनकर सपना किया पूरा

बुलंदशहर

प्रतीक चौधरी ९२ प्रतिशत (वीएसवीएम इंटर कॉलेज)
आकाश अग्रवाल ९० प्रतिशत (वीएसवीएम इंटर कॉलेज)
अमन चौहान- ९० प्रतिशत(इंटरमीडिएट कॉलेज ककोड़)
सेजल गर्ग ८९.२ प्रतिशत- (बीडीके इंटर कॉलेज देवली)
यह भी पढ़ेः बड़ी खुशखबरीः सीएम योगी के इस कदम से प्रदेश के 35 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

गाजियाबाद

एश्वर्या गोले ८८.०४ प्रतिशत (गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज,विजय नगर)
विनय सागर- ८८.०२ प्रतिशत- (एसवीएम इंटर कॉलेज लोनी)
मनु चौधरी- ८७.०८ प्रतिशत– (श्रीहंश इंटर कॉलेज मुरादनगर)
यह भी पढ़ेः अखिलेश के दौरे से पहले सीएम योगी ने इस शहर के लोगों को दिया 650 करोड़ रुपए का तोहफा

गौतमबुद्धनगर

अंजली शर्मा- ८९ प्रतिशत (बीडीएरडीएसवीएमईसी दनकौर)
छीनू छौंकर-८८ प्रतिशत (श्रीराम मॉडल इंटर कॉलेज, थोरा)
कृष्णा कुमार- ८८.६० (श्रीराम मॉडल इंटर कॉलेज, थोरा)
यह भी पढ़ेः बेलगाम हुई यूपी की पुलिस, पत्रकार ने बनाया वीडियो तो ऐसे गुंडागर्दी करने लगा दरोगा

मेरठ

सुशांत सिंह- ९१ प्रतिशत(एएस इंटर कॉलेज मवाना)
सौम्या मित्तल -९०.६० प्रतिशत (एसडीएचटीएसवीएम इंटर कॉलेज, गंगानगर)
राहुल-८९.२० प्रतिशत (सर्वोदय इंटर कॉलेज, लावर)
यह भी पढ़ेः सपा-बसपा गठबंधन की आहट से फिर उड़े भाजपा के होश, प्रत्याशी घोषित करने में भाजपाइयों के कांप रहे हाथ

बागपत

अंजली ८९ प्रतिशत (एसएम इंटर कॉलेज, महावतपुर)
तनीशा-८९ प्रतिशत (चेतना इंटर कॉलेज केपुर बराल)
मुसकान जैन- ८८.८० प्रतिशत (सीएच कुंदन सिंह इंटर कॉलेज, बसौली)
नदीम चौधरी-८८.४० प्रतिशत (मुस्लिम इंटर कॉलेज असारा)
यह भी पढ़ेःफिर मुठभेड़ से थर्राया यूपी का ये शहर, पुलिस ने 25000 के इनामी समेत 6 बदमाशों को किया पस्त

हापुड़

आकाश सैनी- ९० प्रतिशत (वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुआ)
अंकुर-८८.६० प्रतिशत (वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुआ)
चारू तोमर-८८.४० प्रतिशत (वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुआ)
मुजफ्फरनगर

मानुषी- ८९.४० प्रतिशत (भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर , इंटर कॉलेज)
राहुल कुमार मलिक ८९ प्रतिशत (डीएवी इंटर कॉलेज)
आकृति अग्रवाल ८९ प्रतिशत (आर्य एकैडमी इंटर कॉलेज, शाहपुर)
विजय कुमार शर्मा ८८.६० प्रतिशत (शिशु शिक्षा निकेतन, खतौली)
सहारनपुर

अजय कुमार-९० प्रतिशत- जनता इंटर कॉलेज अंबेहटा
अनवी सिंघल- ८९.६० प्रतिशत-(आरएनटीवीपीएचएसएस नकुर )
अर्पित आत्रेय-८९.२० प्रतिशत-जनता इंटर कॉलेज नागल)
अभिषेक ८९.२० प्रतिशत-(एसजेएसवीएम इंटर कॉलेज,गंगोह)

शामली

शिवमकुमार संगल ९१.४० प्रतिशत (एसवीएम इंटर कॉलेज)
प्रशांत मिलक -८९.६० प्रतिशत (एसवीएम इंटर कॉलेज)
सुमित कुमार-८८.८० प्रतिशत (लाला नरसिंह दास एसबीएम इंटर कॉलेज, कैराना)
मुकुल कुमार-८८.८० प्रतिशत (एसवीएम इंटर कॉलेज)
मुरादाबाद

अभिषेक कुमार-९२.२० प्रितशत (डॉक्टर डीपीएसवीएसआईसी, बिलारी)
सचिन चौधरी-९१.४० प्रितशत (डॉक्टर डीपीएसवीएसआईसी, बिलारी)
मोहम्मद आजम- ९१ प्रितशत (पब्लिक आईसी पट्टी मोधाकांथ)

अमरोहा

दीपांशु सारस्वत-८९.४० प्रितशत (पीएस स्मृति इंटर कॉलेज, मंगुपुरा)
रोजदार- ८९.४० प्रितशत-(एनसी इंटर कॉलेज)
तुषार गिल-८९.२० प्रितशत (केएसबी इंटर कॉलेज)
आशीष कुमार गौतम- ८९ प्रितशत (एनसी इंटर कॉलेज)
राजकुमारी-८९ प्रितशत (केएसबी इंटर कॉलेज)

बिजनौर

दिव्यांशु चौहान- ९० प्रतिशत (एलकेएस बालिका विद्या मंदिर कॉलेज)
अभिषेक कुमार-८९.८० प्रतिशत (सेंट मैरी इंटर कॉलेज)
मानसवी शाही-८९.६० प्रतिशत(केपीएस कन्या इंटर कॉलेज)

रामपुर

अमन गुप्ता- ८९.४० प्रतिशत-(सरस्तवी विद्या मंदिर मिलक)
तुषार गुप्ता- ८९.२० प्रतिशत (श्री हरि इंटर कॉलेज )
राहुल कुमार सैनी-८८.४० प्रतिशत (श्री हरि इंटर कॉलेज )
संभल

अनुप कुमार तिवारी-८९.८० प्रतिशत (आरकेएसवी इंटर कॉलेज, चंदौसी)
सुबोध कुमार-८८.४० प्रतिशत (केएमएमएएसवी मंदर इंटर कॉलेज)
सचिन कुमार-८७.८० (सीएचएनएसकेएम इंटर कॉलेज मिलक)

 

 

 

 

 

Hindi News / Noida / UP BOARD RESULT: इंटर में ये रहे अपने-अपने जिले के टॉपर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.