यह भी पढ़ें
आगरा के एसएसपी और आईजी बदले
सुधीर सिंह को मिली गाजियाबाद की कमान योगी सरकार ने सोमवार देर रात को 22 आईपीएस के ट्रांसफर कर दिए गए। इसके तहत मुज़फ्फरनगर के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह काे गाजियाबाद भेजा गया है। उनको गाजियाबाद के कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। सुधीर कुमार सिंह इससे पहले गढ़ में एडिशनल एसपी प्रमोट हुए थे। वह मेरठ में एसपी देहात और एसपी ट्रैफिक भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह गोंडा और अन्य कई जिलों में कप्तान की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उनकी छवि जनता और विभाग में लोकप्रिय अधिकारी की है। उनका बेटा आईएएस है, जो फर्रुखाबाद में जॉइन्ट मजिस्ट्रेट है। यह भी पढ़ें
यूपी में बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले, एडीजी प्रेम प्रकाश का कानपुर तबादला
अभिषेक यादव को बनाया गया मुजफ्फरनगर का नया एसएसपी सुधीर कुमार सिंह की जगह आईपीएस अभिषेक यादव को मुजफ्फरनगर का नया एसएसपी बनाया गया है। अभिषेक यादव इससे पहले रेलवे आगरा के एसपी के पद पर तैनात थे। गाजियाबाद के एसएसपी उप्रेंद्र अग्रवाल को सहारनपुर रेंज के नया डीआईजी बनाया गया है। जबकि डीआईजी सहारनपुर के पद पर तैनात शरद सचान को पीएसी मुख्यालय लखनऊ के आईजी की कमान सौंपी गई है। यह भी पढ़ें
यूपी में 17 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, यूपी पुलिस में मची खलबली
IPS transfer List” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/02/up-transfer_list_4782081-m.jpg”>आईजी कानपुर आलोक सिंह को बनाया गया मेरठ रेंज आईजी वहीं, मेरठ के आईजी और एसएसपी को भी हटा दिया गया है। मेरठ के एसएसपी नितिन तिवारी को 6ठी वाहिनी पीएसी मेरठ भेजा गया है। वहीं, 2009 बैच के आईपीएस अजय साहनी को मेरठ का नया एसएसपी बनाया गया है। आईपीएस अजय साहनी फिलहाल बाराबंकी के एसपी थे। मेरठ रेज आईजी रामकुमार को पीएसी मध्य जोन लखनऊ का आईजी बनाया गया है। आईजी कानपुर आलोक सिंह को मेरठ आईजी की कमान सौंपी गई है। इसकी वजह मेरठ के पलायन मामले और मॉब लिंचिंग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल को माना जा रहा है। भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों ने प्रह्लाद नगर समेत कई मोहल्लों से हिंदू पलायन का मामला उठाया था। हालांकि, प्रशासन ने इससे इंकार किया था। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। प्रदर्शन के दौरान बवाल भी बना वजह इसके अलावा मेरठ में रविवार शाम को मॉब लिंचिंग के खिलाफ प्रर्दशन के दौरान बवाल हुआ था। इसमें पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। साथ ही शासन को इंटरनेट पर कई घंटे तक बैन भी लगाना पड़ा था। इस प्रदर्शन को समझ पाने में खुफिया तंत्र नाकाम रहा था। माना जा रहा है कि इसी वजह से मेरठ रेेंज आईजी और एसएसपी का तबादला किया गया है।