नोएडा

शानो-शौकत और नशे की लत के लिए करते थे लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी के वाहनों के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार

नोएडाFeb 03, 2018 / 12:26 pm

Iftekhar

नोएडा। अपनी शानो-शौकत और नशे की लत को पूरा करने के लिए कोई कितना गिर सकता है इसकी उदाहरण नोएडा शहर में देखने को मिला। जहां अपने शोक को पूरा करने के लिए दो युवकों ने जुर्म का सहारा लिया और जमकर लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस ने दोनों शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई है। इसके अलावा उनके पास से चाकू, तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। वहीं जांच में सामने आया कि इनके खिलाफ नोएडा के कई थानों में चैन स्नेचिंग और वाहन चोरी के कई मुकद्दमें भी दर्ज है और पहले भी ये आरोपी जेल की हवा खा चुके हैं।
बुलंदशहर में बहनों की हत्या के बाद सदमें में परिवार, आईजी ने मामले में जल्द खुलासे का दिया आश्वासन
क्या था मामला ?
बता दें कि पुलिस के गिरफ्त में खड़े सचिन और लक्की उर्फ ललित शातिर किस्म के लुटेरे हैं। जिन्हें पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात हरिदर्शन चौकी के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा। पुलिस के मुताबिक जिस बाइक पर ये जा रहे थे। पुलिस ने चेंकिग के दौरान उसका कागज न दिखा पाने से संदेश हुआ। उसके बाद जब उनसे कड़ी पूछताछ हुई तो सारा मामला सामने आ गया। पकड़े गए दोनों बदमाश खोड़ा कॉलोनी में रहते हैं। जो कि गाजियाबाद जिले में आता है। ये इसी बात का लाभ उठाकर वारदात को अंजाम देते थे।
 

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 10-10 हजार के दो इनामी बदमाशों को मारी गोली, देखें वीडियो

देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=EonnpJ9tEi0


शातिरों से पूछताछ में जुटी पुलिस
वहीं आरोपी से पूछताछ कर रहे सीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सचिन और लक्की उर्फ ललित ने बताया कि वह अपनी शानो-शौकत और नशे की लत को पूरा करने के लिए जुर्म का सहारा लेते थे। इन्होंने कई वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। जिसके बाद इनके कब्जे से चोरी की चार स्कूटी और एक बाइक बरामद की है। इसके अलावा उनके पास से चाकू, तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। इनके खिलाफ नोएडा और आसपास के विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि अभी इनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। जिसके बाद इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Noida / शानो-शौकत और नशे की लत के लिए करते थे लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.