नोएडा

नाेएडा में 21 किलो गांजे के साथ दाे तस्कर गिरफ्तार

नाेएडा पुलिस ने नशे के दाे बड़े साैदागरों काे गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 21 किलो से भी अधिक गांजा बरामद हुआ है। पुलिस काे इनसे पूछताछ में बड़े सुराग भी मिले हैं।

नोएडाJul 29, 2020 / 09:01 am

shivmani tyagi

noida police

//www.dailymotion.com/embed/video/x7v7zsf?autoplay=1?feature=oembed
नाेएडा ( noida news in hindi ) अवैध नशे का कारोबार करने वाले दो गाँजा तस्करों को कोतवाली जेवर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। इनके क्ब्जे से 21 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने इनसे एक कार भी बरमाद की है।
यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर: दिन दहाड़े लूट करके दहशत फैलाने वाले बदमाशों ने अब पुलिस पर फायर झोंका, एक गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि जिले में लॉक डाउन के कारण कोतवाली जेवर पुलिस जेवर-झाझर रोड पर रन्हेरा चौकी के पास नाका लगा कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक कार को पुलिस ने रोकना चाहा तो पुलिस टीम को देखकर चालक कार काे लेकर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने कार को घेर कर कार में बैठे दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की ताे दाेनाें ने अपने नाम प्रेम व वीरेंद्र बताए। पुलिस को तलाशी के दौरान कार से पैकिंग हुए चार बंडल दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें

Meerut news: रिटायर्ड इंस्पेक्टर का बेटा चला रहा था नकली Cosco कंपनी, गिरफ्तार

तलाशी लेने पर इन पैकेट में गांजा निकला। जब पुलिस ने वजन कराया ताे इस गांजे का वजन 21 किलोग्राम 800 ग्राम निकला। पूछताछ में इन्हाेंने बताया कि ग्रेटर नोएडा में सप्लाइ करने के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

गाजियाबाद: मां को माैत के घाट उतारकर बेटा बाेला, निपटा दिया किस्सा

Hindi News / Noida / नाेएडा में 21 किलो गांजे के साथ दाे तस्कर गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.