नोएडा

Noida : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा नोएडा, एनकाउंटर में दिल्ली के दो बदमाशों को गोली मारकर किया पस्त

नोएडा पुलिस ने दिल्ली के दो बदमाशों को एनकाउंटर में गोली मारकर पस्त किया है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश दिल्ली से आकर नोएडा में चेन और मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। इसके बाद वापस दिल्ली लौट जाते थे और लूटे गए मोबाइल को साहिबाबाद में बेच देते थे।

नोएडाSep 04, 2022 / 11:13 am

lokesh verma

नोएडा पुलिस ने सड़कों पर होने वाले लूट की वारदातों को रोकने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान में कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली जब शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान सेक्टर-29 में बाइक बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश दिल्ली से नोएडा आकर चेन और मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटे हुए तीन मोबाइल फोन अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद की है।
एडीसीपी नोएडा जोन-1 आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर-20 पुलिस सेक्टर-29 में भारद्वाज हॉस्पिटल चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें गोली लगने से दोनों बदमाश वहीं पस्त हो गए। पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान दिल्ली के शाहदरा निवासी अरुण उर्फ अनिल और आरूष उर्फ अंश के रूप में हुई है। दोनों शातिर किस्म के लुटेरे हैं। अरुण के खिलाफ 9 और आरुष के खिलाफ 16 मुकदमे दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें – 25 से अधिक जिलों में लगातार तीन दिन भारी बारिश और ठंडी हवाएं चलने की चेतावनी

नोएडा में दर्जनभर से ज्यादा स्नेचिंग की वारदात

द्विवेदी ने बताया कि फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान बदमाशों ने एक सितंबर को रजनीगंधा चौक से राहगीरों से मोबाइल स्नेचिंग की घटना के साथ-साथ नोएडा में एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को करने की बात स्वीकार की है। बदमाशों के पास से जो बाइक बरामद हुई है। उसे इन दोनों ने दिल्ली के गणेश नगर से चुराया था, जिसका मुकदमा दर्ज है।
यह भी पढ़ें – राम भजन पर नाचते-नाचते ‘हनुमान’ बने युवक ने दम तोड़ा, लोग अभिनय समझ बजाते रहे तालियां

साहिबाबाद के राजा को बेचते थे मोबाइल

एडीसीपी ने बताया कि मोबाइल फोन लूटने के बाद ये बदमाश उनको राजा पुत्र नवाब निवासी साहिबाबाद को बेच देते थे। अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी का भी प्रयास कर रही है। इन दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटे हुए तीन मोबाइल, दो तमंचे और एक चोरी की बाइक बरामद की है।

Hindi News / Noida / Noida : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा नोएडा, एनकाउंटर में दिल्ली के दो बदमाशों को गोली मारकर किया पस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.