यह भी पढ़ें
बड़ी खबर: दलित भाजपा सांसद डॉ. यशवंत सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अपनी ही सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक अप्रैल को सेक्टर-62 में एक कलेक्शन एजेंट से 1.5 लाख रुपये की लूट की थी। पुलिस के अनुसार जांच में एक सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें लुटेरे बाइक पर दिखाई दिए जिनकी पहचान पीड़ित ने भी की थी। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस मे गुरुवार की रात चेकिंग के दौरान बाइक पर जा रहे तीन में से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और बताया कि आबिद उर्फ वसीम पर दिल्ली और नोएडा में कुल 35 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि जितेंद्र पर गाजियाबाद और नोएडा में कुल तीन मामले दर्ज हैं। इनके कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा, दो कारतूस और 30 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि ये बदमाश कलेक्शन एजेंट से लूटी गई रकम में से अपना हिस्सा लेकर लौट रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यह भी पढ़ें