नोएडा

Road Accident: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू ट्रक ने साइकिलिंग ग्रुप को टक्कर मारी, आधा दर्जन राइडर घायल

महामाया से ग्रेटर नोएडा की ओर जाते समय सेक्टर-94 के पास एक कैंटर संख्या HR-55X0321 ने आधा दर्जन साइकिलों में टक्कर मार दी। घटना के बाद कैंटर चालक कैंटर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

नोएडाMay 17, 2022 / 12:30 pm

Jyoti Singh

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक बेकाबू ट्रक ने साइकिलिंग के लिए निकले एक ग्रुप के छह लोगों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए फ्लेकिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
ये भी पढ़ें: गजब: दो बहनों को आपस में हो गया प्यार, घर से भागकर रचा ली शादी, जानें फिर क्या हुआ

साइकिलिंग के लिए निकला था ग्रुप

जानकारी के अनुसार, सेक्टर-94 में दिल्ली की ओर से आ रहे कैंटर ने सड़क किनारे साइकिल चला रहे एक ग्रुप को टक्कर मार दी, जिसमें छह राइडर घायल हो गए। साइकिलिंग ग्रुप में शामिल राजीव सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सेक्टर-137 से 12 लोगों का ग्रुप साइकिलिंग के लिए निकला था। महामाया से ग्रेटर नोएडा की ओर जाते समय सेक्टर-94 के पास एक कैंटर संख्या HR-55X0321 ने आधा दर्जन साइकिलों में टक्कर मार दी। घटना के बाद कैंटर चालक कैंटर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: Shivling In Gyanvapi: असदुद्दीन ओवैसी का अजीबोगरीब दावा, ज्ञानवापी में शिवलिंग नहीं, फव्वारा मिला

पुलिस फरार टैंकर चालक की तलाश में जुटी

उधर, राहगीरों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-39 पुलिस मौके पर पहुंची और कैंटर को कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद से कैंटर चालकर फरार है। पुलिस फरार टैंकर चालक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी घायल सेक्टर-137 नोएडा के रहने वाले हैं।

Hindi News / Noida / Road Accident: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू ट्रक ने साइकिलिंग ग्रुप को टक्कर मारी, आधा दर्जन राइडर घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.