यह भी पढ़ें
यह फल देता है फौलादी ताकत, नियमित डाइट में करें शामिल
पुलिस मीडिया सेल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न थानों में तैनात 54 सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। एसएसपी द्वारा सभी के कामकाज का आंकलन करने के बाद यह बदलाव किया गया है। इन सब इंस्पेक्टर को शहरी क्षेत्रों से देहात और देहात से शहरी क्षेत्रों में तैनाती दी गई है। यह भी पढ़ें: राह चलते लोगों का गला दबाकर कर देते थे ऐसा काम, पुलिस ने किया खुलासा ट्रांसफर किए गए पुलिसकर्मियों में नए और पुराने सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। इतना ही नहीं, इनमें कई ऐसे सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं, जो लंबे समय से एक ही थाने में जमे हुए थे। पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई ट्रांफर सूची में सबसे ज्यादा बदलाव नोएडा के थाना सेक्टर 20 और ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 व जेवर थाने में किए गए हैं।