यह भी पढ़े – नोएडा से बेहद नजदीक हैं ये हिल स्टेशन, चुभती गर्मी में आपको कर देंगे तरोताजा, एक बार जरूर जाएं द स्नो वर्ल्ड (The Snow World) दिल्ली-नोएडा में भीषण गर्मी के प्रकोप से तो आप वाकिफ ही होंगे। ऐसे में अगर आप कहीं ठंडी जगह पर जाने का सोच रहे हैं तो सोचिए कि अगर आपको अपने ही नोएडा शहर में स्नो सर्फिंग का मौका मिले तो कैसा रहेगा। दरअसल द स्नो वर्ल्ड ऐसी ही जगह है जहां आपको स्नो स्केटिंग, स्कीइंग, टोबोगनिंग जैसी एक्टिविटी करने का मौका मिलता है। नोएडा के डीएलएफ मॉल में मौजूद इस यूनीक जगह पर प्रति व्यक्ति 799 रुपये का खर्च आता है।
द ग्रैंड वेनिस मॉल (The Grand Venice Mall) वैसे तो नोएडा में घूमने के लिए बहुत से मॉल हैं। लेकिन वेनिस टूर ना सिर्फ पर्यटकों के लिए एक सपना है लेकिन आप इसे नोएडा में रहते हुए भी पूरा कर सकते हैं। दरअसल वेनिस की थीम पर ग्रेटर नोएडा में द ग्रैंड वेनिस मॉल मौजूद है। यहां आपको वेनिस सिटी का पूरा फील आएगा। साथ ही इस खूबसूरत मॉल की छटा भी निराली है।
द फ्लाइंग डाइन रेस्टोरेंट (The Flying Dine Restaurant) अगर आप भी खाने पीने के शौकीन हैं और हमेशा किसी अच्छी जगह की तलाश में रहते हैं तो इस जगह से बेटर कुछ नहीं हो सकता। क्योंकि यहां आपको जमीन से 160 फीट ऊपर हवा में डिनर करने का मौका मिलेगा। जी हां, नोएडा में एक ऐसा रेस्टोरेंट हैं जो लोगों को हवा में लटकते हुए रोमांचक डिनर का एक्सपीरियंस देता है। ये सेक्टर 38 के गार्डन गैलैरिया मॉल के अंदर स्थित है और एक कपल के डिनर के लिए करीब 5 हजार रुपये का खर्च आता है।
ओखला बर्ड सैंक्चुरी (Okhla Bird Sanctuary) अगर आप नेचर लवर हैं और चिड़िया, पक्षियों से प्रेम है तो ये जगह आपके लिए ही है। यहां आप अलग-अलग प्रजाति के खूबसूरत पंछियों को देख सकते हैं। यमुना नदी के किनारे इस जगह की खूबसूरती देखते ही बनती है। बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से इस जगह पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।