क्या है अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत ? अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 4.36 डॉलर की गिरावट के साथ 1768.10 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 21.89 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
यह भी पढ़ें
PM Awas Yojana: सावधान! प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने वालों के साथ हो रही है ठगी
घर में चेक करें सोने की गुणवत्ता आप अपने घर में एक टेस्ट के जरिए कुछ सेकेंड्स में जान जाएंगे कि सोना असली है या नकली। आप सोने को एक जगह पिन से हल्का से खुरच दें। इसके बाद उस पर नाइट्रिक एसिड की कुछ बूंदे डाले। अगर सोना असली होगा तो रंग बिल्कुल भी नहीं बदलेगा और अगर सोना नकली होगा तो तुरंत हरा हो जाएगा। यहां जाने अपने शहर में कीमतें सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।