यह भी पढ़ें
खुशखबरी! दस लाख तक घटी LDA के फ्लैटों की कीमत, जल्द जारी होगा आदेश
मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने प्रदेश में बारिश की स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उनके अनुसार, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश हो रही है। 26 जून से प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है, जिससे किसानों और आम जनता को राहत मिल सकती है27-28 जून को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश
दानिश ने बताया कि 27-28 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है, जिससे वहां के मौसम में ठंडक आएगी और जल स्तर में सुधार होगा। इसके अलावा, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3-4 दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश का आगमन हो सकता है। अगले 2 दिनों में प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं, जिससे गर्मी और सूखे से राहत मिलने की उम्मीद है। दानिश ने कहा कि इस बारिश से कृषि कार्यों को भी गति मिलेगी और किसानों को लाभ होगा।
मौसम को लेकर खास बातें
- 26 जून से प्रदेश में तेज बारिश की संभावन
- 27-28 जून को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश
- अगले 3-4 दिनों में पूर्वी यूपी में बारिश का आगमन
- अगले 2 दिनों में प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार
- 14 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
- 44 जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं का अलर्ट
- 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
- पश्चिमी यूपी में 23 जून को लू चलने की संभावना