नोएडा

Noida में जमाती समेत कोरोना संक्रमण के 3 नए केस और मिले, 112 पहुंची मरीजों की संख्या

Highlights
– प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद गौतमबुद्ध नगर में नहीं थम रहा मरीजों के मिलने का सिलसिला
– जमाती संक्रमित मिलने के बाद नई रणनीति बनाने में जुटे अधिकारी
– 151 लोगों की जांच रिपोर्ट में 148 निगेटिव

नोएडाApr 26, 2020 / 09:21 am

lokesh verma

कोविड 19 का कहर

नोएडा. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी तीन मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन परेशान है। प्रशासन की चिंता का सबसे बड़ा कारण पॉजिटिव मरीजों में एक का जमाती होना है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 112 पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 59 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Coronavirus: देवबंद में 8 अफगानी छात्र समेत 9 में हुई कोरोना की पुष्टि, एंबेसी की जगह भेजे गए अस्पताल

डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 151 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 148 लोग निगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को पॉजिटिव पाए गए तीन मरीजों में सेक्टर-18 निवासी 27 वर्षीय युवक, सेक्टर-45 निवासी 20 वर्षीय युवक और तीसरा मरीज सेक्टर-80 निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति है। उन्होंने बताया कि तीसरा मरीज दिल्ली के मरकज में शामिल होकर आया था। इन सभी मरीजों को शारदा अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया है।
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में हुई तबलीगी जमात में शामिल 44 लोग गौतमबुद्ध नगर में मिले थे। उन्हें क्वारंटाइन किया गया था। उनके सैंपल की टेस्टिंग में कुछ पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। उनमें से कुछ में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए थे। उस समय से ही प्रशासन जमातियों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में लगातार जुटा हुआ है। हालांकि जमातियों में गौतमबुद्ध नगर जिले का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं था। लेकिन, दूसरे राज्यों और जिलों से आए लोगों की तलाश की जाती रही है। जेसीपी लॉ एंड आर्डर अखिलेश मीणा ने बताया था कि दादरी से 11, फेज-2 थाना क्षेत्र से 10, थाना इकोटेक-3 से 6 और थाना दनकौर से 17 व्यक्तियों के तबलीग जमात में शामिल होने की जानकारी मिली थी।
एक अंतराल के बाद शनिवार को नोएडा में जमाती के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब इस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की तलाश के साथ ही नए सिरे से रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें- देवबंदी आलिम ने कहा रोजे से परहेज करें कोरोना मरीज, आहार लेना जरूरी

Hindi News / Noida / Noida में जमाती समेत कोरोना संक्रमण के 3 नए केस और मिले, 112 पहुंची मरीजों की संख्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.