यह भी पढ़ें- सांवले रंग से था परेशान, लोग कसते थे फब्तियां, 11वीं के छात्र ने 15वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान एक्सप्रेसवे थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि एक्सप्रेसवे कोतवाली पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी कार सवार तीन संदिग्ध लोगों को देखकर रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने कार दौड़ा दी और पुलिस टीम पर फायरिंग भी कर दी। इसके बाद पुलिस ने लुटेरों की कार का पीछा किया और कुछ दूरी पर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लोगों को सवारी के रूप में कार में लिफ्ट देकर उनसे चाकू-तंमचे के बल पर एटीएम से रुपए निकलवाना, लूटपाट करना व आभूषण लूटने आदि की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियो के कब्जे से पुलिस ने तंमचा, जिन्दा कारतूस, चाकू, एसेन्ट कार, पांच फर्जी नम्बर प्लेट 11,000 रुपये बरामद किए हैं। आरोपी जावेद उर्फ जाबिर पर एनसीआर के विभिन्न थानों में 28 मुकदमे, मनोज पर 15 और अरुण उर्फ अन्नी पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। अभी इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।