नोएडा

Pollution Level: नोएडा और एनसीआर की हवा अब भी जहरीली

Pollution Level: नोएडा सेक्टर 62 का एक्यूआई बुधवार सुबह 11 बजे 161 दर्ज किया गया। वहीं, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क का 152 रहा। गाजियाबाद जिले के वैशाली का एक्यूआई 144 दर्ज किया गया।
 
 

नोएडाDec 08, 2021 / 12:48 pm

Nitish Pandey

Pollution Level: सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग के अनुसार, नोएडा और एनसीआर के कई इलाकों का एक्यूआई ‘बेहद खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। बुधवार सुबह यह 235 पर था और पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 101 और 179 दर्ज किया गया था। हवा की गुणवत्ता में सुधार और 8 दिसंबर को खराब से मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है। 9 और 10 दिसंबर को हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुमान के अनुसार, 13 दिसंबर तक खराब श्रेणी में रहने और 14 और 15 को मामूली रूप से खराब होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

डीएम के स्टेनो की पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर पांच लाख की लूट

मंगलवार तक नोएडा, दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों का एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी के निचले पर था। इस बीच एनसीआर में आसमान साफ रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आद्र्रता 93 फीसदी दर्ज की गई।
नोएडा सेक्टर 62 का एक्यूआई बुधवार सुबह 11 बजे 161 दर्ज किया गया। वहीं, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क का 152 रहा। गाजियाबाद जिले के वैशाली का एक्यूआई 144 दर्ज किया गया। मंगलवार को गाजियाबाद का एक्यूआई 235, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 174 और नोएडा का एक्यूआई 212 दर्ज किया गया था। बता दें कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई तो अच्छा, 51 से 100 तक संतोषजनक, 101 से 200 तक मध्यम, 201 से 300 से खराब, 301 से 400 से बहुत खराब और 401 से 500 तक गंभीर माना जाता है।
आईएमडी के मंगलवार के पूवार्नुमान के अनुसार, अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। देश के मध्य और पूर्वी हिस्से में भी न्यूनतम तापमान में इसी तरह की गिरावट की संभावना है।
यह भी पढ़ें

बिजनौर में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य

Hindi News / Noida / Pollution Level: नोएडा और एनसीआर की हवा अब भी जहरीली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.