यह भी पढ़ें- UP के इस मदरसे में लगी भीषण आग, कमरे में सो रहे 14 बच्चे झुलसे, 4 लड़कियों समेत 10 की हालत नाजुक बता दें कि कासना कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्रैंड वेनिस मॉल के मालिक सतेंद्र भसीन उर्फ मोंटू सस्ती प्रापर्टी दिलाने का लालच देकर धोखाधड़ी करता था। इतना ही नहीं मोंटू पर एक ही संपत्ति को कई लोगों को बेचने का भी आरोप है। उसके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर रखे थे। वहीं यमुना प्राधिकरण ने भी मोंटू के खिलाफ केस दर्ज कराया था। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहा मोंटू इसके बावजूद जिले के एसएसपी वैभव कृष्ण से मिलने उनके कार्यालय पर पहुंच गया। उसे देखते ही एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को बुलाकर गिरफ्तार करवा दिया। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- तूफान ने UP में मचाई तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढहे 2 दर्जन मकान, 20 लोगों को मलबे से निकाला, देखें वीडियो- पुलिस के आलाधिकारिओं का कहना है कि मोंटू पर कासना थाने में धोखाधड़ी व जालसाजी से पैसा हड़पने के मामले में कई केस दर्ज थे। इन्हीं में से कुछ मुकदमों में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट कोर्ट की ओर से जारी किया गया था, जिसके संबंध में आज सतेंद्र भसीन उर्फ मोंटू की गिरफ्तारी की गई है।
यह भी पढ़ें- भीषण हादसा: शोकसभा में जा रहे एक परिवार के 4 लोगों की मौत, मचा हाहाकार, देखें वीडियो बता दें कि अगस्त 2018 में ग्रैंड वेनिस मॉल के मालिक समेत उसके बाउंसर और गनर के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई थी। यह एफआईआर मॉल में दुकान खरीदने वाली एक महिला की शिकायत पर दर्ज हुई थी। पीड़ित महिला ने बताया था कि उसने करीब 10 साल पहले मॉल में दुकान बुक की थी, लेकिन दुकान की जगह बदल दी गई। जब उसने विरोध किया तो डरा धमकाकर प्रताड़ित किया गया। पीड़ित दो साल से थाने के चक्कर काटती रही। सीएम पोर्टल पर शिकायत करने के बाद बुधवार को ही कासना पुलिस ने भसीन उर्फ मोंटू भसीन, उसके बाउंसर और गनर के खिलाफ धोखाधड़ी व मारपीट का केस दर्ज किया था।