नोएडा

आतंकी हबीबुल और नदीम पाकिस्तान और अफगानिस्तान से वुल्फ अटैक की ले चुके ट्रेनिंग, ये था बड़ा प्लान

Terrorist in UP: उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त से पहले एटीएस ने दो आतंकियों को धर दबोचा। खतरनाक आतंकियों को मंसूबों का नाकाम कर दिया।

नोएडाAug 17, 2022 / 11:43 am

Snigdha Singh

Terrorists Habibul and Nadeem taken training of Wolf Attack from Pakistan and Afghanistan made big plan

कानपुर में गिरफ्तार किए गए सैफुल्ला ने लोन वुल्फ अटैक की ट्रेनिंग ली है। यह खुलासा उसने एटीएस की पूछताछ में किया। पाकिस्तान और अफगानिस्तान स्थित कैंप में इस आक्रमण कला की ट्रेनिंग ली। पूछताछ में सुरक्षा एजेंसियों को और आधा दर्जन संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है। अब उनकी भी तलाश की जा रही है। फतेहपुर निवासी हबीबुल को 13 अगस्त की देर रात फतेहपुर से पकड़ा था। कानपुर से उसकी गिरफ्तारी दिखाने के बाद लखनऊ ले जाया गया। वहां कोर्ट में पेश करने से पहले एटीएस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने संदिग्ध से पांच घंटे तक पूछताछ की। सैफुल्ला ने पूछताछ में बताया कि उसने पाकिस्तान में 20 दिन और अफगानिस्तान में 15 दिन के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था। वहीं, सहारनपुर में पकड़ा गया आतंकी नदीम भी शामिल था। दोनों योजनाओं के तहत काम कर रहे थे।
बीच में कोई आता तो मारा जाता

संदिग्ध आतंकी ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि लोन वुल्फ आक्रमण कला में एक व्यक्ति को कई लोगों को बंदूक और चाकू से मारने की ट्रेनिंग दी जाती है। उसने एजेंसियों को बताया कि भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा की हत्या की योजना बनाई थी। कोई भी उसे बचाने के लिए सामने आता वह मारा जाता।
यह भी पढ़े – सरकारी छात्रों की ड्रेस का आया पैसा, बैंकों ने अपने लोन में काट ली किस्त

गुरुवार तक मिलेगी फोरेंसिक रिपोर्ट

सैफुल्ला से जो मोबाइल फोन एटीएस ने बरामद किया था उसे फोरेंसिक लैब भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट गुरुवार को मिलेगी। तब एटीएस मोबाइल से निकाले गए डाटा को सैफुल्ला के सामने रखकर पूछताछ करेगी।
अमेरिका में भी हो चुकी ऐसे मास किलिंग

लोन वुल्फ आक्रमण कला का इस्तेमाल सबसे पहले अमेरिका में सन 1976 में किया गया था जिसमें बंदूक के दम पर 154 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इस कला में इंसान को यह सिखाया जाता है कि जब वह हमला करता है और सामने से उसपर उसी फोर्स से हमला होता है तो उससे बचते हुए वहां मौजूद सभी लोगों को मौत के घाट कैसे उतारना है।
यह भी पढ़े – ट्विन टॉवर में विस्फोटक लगने से दहशत में लोग, सोसायटी छोड़कर जाने को मजबूर, धमाके वाले दिन करने होंगे ये काम

Hindi News / Noida / आतंकी हबीबुल और नदीम पाकिस्तान और अफगानिस्तान से वुल्फ अटैक की ले चुके ट्रेनिंग, ये था बड़ा प्लान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.