नोएडा

रात के अंधेरे में गया था दवाई लेने, लेकिन नहीं लौटा वापस घर, घर में एक साल पहले भी हुई थी एक बेेटे की मौत

मुखबिरी के शक में युवक की गोली मारकर हत्या,परिजनों ने आदित्य गैंग पर हत्या करने का लगाया आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी
 

नोएडाSep 28, 2018 / 11:24 am

Ashutosh Pathak

रात के अंधेरे में गया था दवाई लेने, लेकिन नहीं लौटा वापस घर, घर में एक साल पहले भी हुई थी एक बेेटे की मौत

बिजनौर। अपराध पर लगाम लगाने का दावा कर रही योगी सरकार के दावे एक के बाद एक फेल होते नजर आ रहे हैं क्योंकि एक बार फिर सूबे बिजनौर जिले में बदमाशों नें एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी है। लेकिन हत्या की वजह जो है उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
ये भी पढ़ें: अगर आप भी बर्फी और बिरयानी के हैं शौक़ीन तो पहले पढ़ लीजिये ये खबर,वरना जा सकती है जान

जी हां अज्ञात बदमाशो नें थाना स्योहारा क्षेत्र में दवाई लेने गये व्यक्ति की को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि बदमाशों को युवक पर मुखबरी का शक था। दरअसल पूरा मामला बिजनौर जनपद के थाना स्योहारा के ग्राम राना नगला का है। जहां बीती रात रमेश नामक व्यक्ति घर से दवाई लेने के लिये निकला था। रास्ते में घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने रमेश की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लौग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को म्रतक के परिजनों का आक्रोश झेलना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं परिजनौं ने इस हत्या के पीछे आदित्य गैंग पर लगाया है। परिजनों ने बताया की 2015 में आदित्य नाम का बदमाश मुरादाबाद जेल से भाग कर अपने गांव में आकर छुप गया था। लेकिन वह यह से पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। तभी से उसे आदित्य गैंग के लोगों को शक था की उसकी मुखबरी इसी परिवार ने की है। तभी से वो इनके पीछे पड़ा है। इतनी ही नहीं मृतक के भाई की भी एक वर्ष पूर्व गोली मारकर हत्या की गई थी और इसी कड़ी में रात उसके बड़े भाई को गोलीमार कर हत्या कर दी गई।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: बच्चों को पिलाई जाने वाली पोलियो की दवा में मिले प्रतिबंधित तत्व, कंपनी का एमडी पुलिस हिरासत में

एसपी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि आदित्य बदमाश गैंग के गुर्गे इस हत्या में हो सकते है या नहीं ये पुलिस छानबीन में पता चलेगा। इस परिवार को पहले पुलिस सुरक्षा भी दी गई थी और अभी कुछ महीने पहले सुरक्षा हटा ली गई थी।परिवार द्वारा थाने में हत्या को लेकर शिकायत भी की गई थी। इस घटना क्रम में किसकी लापरवाही है उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: एनकाउंटर के बाद अब योगी सरकार ने बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए अपनाया यह तरीका

Hindi News / Noida / रात के अंधेरे में गया था दवाई लेने, लेकिन नहीं लौटा वापस घर, घर में एक साल पहले भी हुई थी एक बेेटे की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.