सुशील कुमार मोदी के छोटे बेटे की शादी कई कारणों से चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी की सबसे खास बात ये है कि सुशील मोदी ने फैसला लिया था कि शादी में आने वाली पूरी उपहार राशि को वह दधीचि देहदान समिति को सौंपेंगे। शादी के बाद उन्होंने अपना वादा पूरा भी कर दिया है। अब बात करते हैं कि सुशील कुमार मोदी की छोटी बहू स्वाति घिल्डियाल कौन हैं और क्या करती हैं? यहां बता दें कि मूलरूप से उत्तराखंड की रहने वाली स्वाति घिल्डियाल सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं। इसके साथ ही सुशील मोदी को बेटा अक्षय भी सुप्रीम कोर्ट मं अधिवक्ता ही है।
यह भी पढ़ें- पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर अब काशी होगी सांस्कृतिक राजधानी, SCO के दस्तावेजों में दर्ज होगी पहचान 10 हजार से अधिक लोगों ने लाइव देखी शादी नोएडा में बेहद सादे ढंग से आयोजित हुए सुशील कुमार मोदी के छोटे बेटे की शादी में जहां महज 150 लोगों को बुलाया गया था। वहीं यह शादी समारोह महज दो घंटे में ही संपन्न हो गया। एक अनुमान के अनुसार इस शादी समारोह को 10 हजार से अधिक लोगों ने यू-ट्यूब के साथ ही फेसबुक और ट्विटर पर भी लाइव देखते हुए वर-वधू को आशीर्वाद दिया है।
यह भी पढ़ें- समाजवादी परिवार ने एक साथ दिया Vote, लालू यादव की बेटी ने Yogi Adityanath को लेकर कही गंभीर बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत ये दिग्गज भी पहुंचे शादी में सुशील मोदी के छोटे बेटे अक्षय के शादी समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ वहां के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के अलावा विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा भी शरीक हुए। उनके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, जल संसाधन मंत्री संजय झा और विधि एवं गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार भी शामिल हुए। उनके साथ ही पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी शादी में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।