यह भी पढ़ें
Raksha Bandhan 2018: जानिए कब है रक्षा बंधन और क्या है शुभ मुहूर्त
शनिवार को पड़ेगा ग्रहण सेक्टर-44 निवासी पंडित रामप्रवेश तिवारी का कहना है कि एक माह के अंदर तीन ग्रहण पड़ना कोई मामूली बात नहीं है। उनके अनुसार, 11 अगस्त को श्रावण मास की अमावस्या भी है। इस दिन शनिवार भी है इसलिए यह सूर्य ग्रहण खास है। यह साल का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण होगा। उन्होंने बताया कि सूर्य ग्रहण 11 अगस्त दिन शनिवार को दोपहर 01.32 बजे से आरंभ होगा, जो शाम 5.01 बजे तक रहेगा। यह भारत में नहीं दिखाई देगा। हालांकि, इसका कुछ राशियों पर असर जरूर पड़ सकता है। यह भी पढ़ें
श्रावण मास पर विशेष- इस स्वयंभू शिवलिंग पर रावण ने चढ़ाया था अपना पहला सिर
सूतक कब से पंडित राम प्रवेश तिवारी का कहना है कि सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है। सूतक लग जाने के बाद मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं और पूजा करना भी वर्जित होता है। सूतक काल खत्म हो जाने के बाद मंदिर को गंगाजल से धोकर पूजा करनी चाहिए। ग्रहण के दौरान खाना खाने और सोने को भी मना किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए यहां सूतक का कोई असर नहीं होगा। यह भी पढ़ें