नोएडा

NOIDA: AMRAPALI पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हजारों BUYERS ने किया स्वागत, ऐसे जाहिर की खुशी- देखें वीडियो

मुख्य बातें

आशियाने के लिए (AMRAPALI BUILDER) आम्रपाली बिल्डर को अपनी लाखों की कमाई दे चुके हैं हजारों बायर्स
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बायर्स में जागी घर मिलने की आस, बांटी मिठाई

नोएडाJul 24, 2019 / 05:09 pm

Nitin Sharma

नोएडा। सालों की गाढ़ी कमाई देकर (AMRAPALI) आम्रपाली में फ्लैट बुक कराकर आशियाने के लिए पिछले एक दशक से दर-दर भटक रहे, 42 हजार बायर्स (FLAT BUYERS) के लिए मंगलवार का दिन शुभ समाचार लेकर आया। (SUPREME COURT ORDER) सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट को एनबीसीसी को पूरा करने का जिम्मा सौंप दिया। कोर्ट का फैसला आते ही बायर्स में जल्द आशियाना मिलने की आस जगी। कोर्ट के इस फैसले के बाद बायर्स ने एक दूसरे मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

शासन- प्रशासन ने सुनी गुहार, अब कोर्ट ने जगाई आस

कोर्ट के फैसले के बाद बायर्स ने मिठाइयों बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। (NEFOWA) नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला निश्चित रूप से उम्मीद जगाने वाला है। कोर्ट ने (NBCC) एनबीसीसी को आम्रपाली के सभी अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने का आदेश देकर 42 हजार (BUYERS) बायर्स को बड़ी राहत दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब उन्हें उनके सपनों का घर मिल जाएगा। वहीं नेफाेवा की महासचिव श्वेता भारती ने कहा कि वर्ष-2010 से अब तक सालों प्राधिकरण से लेकर प्रशासन और शासन की गुहार और मनुहार में बीत गये, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। आखिर, साल-2017 में सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया। उनका यह कदम कारगर साबित हुआ और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें घर दिलाने की पहल की है। आने वाले दिनों में भी जो कुछ होगा, वह सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होगा, इसलिए अन्याय की संभावना नहीं है।

बायर्स के लिए दिवाली की तरह है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

(NEFOMA) नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह ऐतिहासिक फैसला स्वागत योग्य है। उन हजारों (FLAT BUYERS) के लिए दिवाली की तरह है, जो दस साल से हर वर्ष अपने फ़्लैट में दिवाली मनाने की सोचते थे। सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि बैंक, (AUTHORITY) प्राधिकरण, (BUILDER) बिल्डर ने मिलकर बयर्स को ठगा है। और बैंक बायर्स से किश्त वसूलने के लिए दबाव नहीं बना सकता है। इससे बायर्स को बहुत राहत मिलेगी। आम्रपाली होम बाएर्स ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए दिल्ली एनसीआर के 42 हजार बायर्स के हितों की रक्षा की है। अब उनके घर का सपना साकार होगा।

Hindi News / Noida / NOIDA: AMRAPALI पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हजारों BUYERS ने किया स्वागत, ऐसे जाहिर की खुशी- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.