नोएडा

बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सभी प्रोजेक्ट में काम शुरू करे आम्रपाली बिल्डर

सपनों का आशियाने का सपना रखने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने खरीदारों के हित में फैसला सुनाया है।

नोएडाMay 17, 2018 / 07:44 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। सपनों का आशियाने का सपना रखने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने खरीदारों के हित में फैसला सुनाया है जिससे लाखों होम बायर्स को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, गुरुवार का दिन आम्रपाली के सभी फ्लैट ख़रीदारों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। नेफोवा तथा आम्रपाली के कुछ अन्य बायर्स ग्रुप द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाले जाने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली को सभी रुके हुए प्रोजेक्ट में काम शुरू करने का आदेश दिया है। साथ ही आम्रपाली को ढाई सौ करोड़ रुपये सुप्रीम कोर्ट में 15 जून तक जमा कराने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें

अब दूसरे राज्य में जाने से पहले जान लें ये बात, नहीं तो पड़ सकते हैं मुसीबत में

सभी प्रोजेक्ट को तीन कैटेगरी ए, बी और सी में बांटा गया है। ए और बी कैटेगरी के प्रोजेक्ट के सभी प्रोजेक्ट में काम शुरू करने का आदेश दिया गया है। कैटेगरी सी के ग्राहकों को या तो किसी और प्रोजेक्ट में शिफ्ट कराने या फिर पैसे रिफंड करने का आदेश दिया गया है। साथ ही ए और बी के ग्राहकों को ‘ऑफर ऑफ पोजेसन’ मिलने के तीन महीने के बाद ही सारे पैसे जमा करने को कहा गया है। कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप द्वारा प्रस्तावित तीन को- डेवलपर को प्रोजेक्ट पूरा करने की जिम्मेदारी दी है, जिनमे गैलेक्सी, कनोजिया ग्रुप और आईआईएफएल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

एक साल में ही योगी सरकार से मोह भंग, कैराना उपचुनाव से पहले किसानों ने कही ऐसी बात कि भाजपा में मची खलबली

नेफोवा की महासचिव श्वेता भारती ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद आम्रपाली के तमाम खरीदार राहत की सांस ले सकेंगे। लंबे समय के इंतजार के बाद उनके घर उन्हें मिलने की आस फिर से जगी है। नेफोवा ने आम्रपाली के फ्लैट ख़रीदारों को उनका हक दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। सरकार से निराश होने के बाद नेफोवा ने आम्रपाली के करीब दो हजार फ्लैट ख़रीदारों के साथ सुप्रीम कोर्ट का रूख किया, जिसका परिणाम आज सभी प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश के रूप में मिला है। इससे फ्लैट ख़रीदारों में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें

कौन बनेगा करोड़पति में जाना चाहते है तो जरूर पढ़ें यह खबर

Hindi News / Noida / बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सभी प्रोजेक्ट में काम शुरू करे आम्रपाली बिल्डर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.