लग्जरी से लैस होगी सुपरनोवा बिल्डिंग
2000 करोड़ की लागत से बन रही देश की सबसे ऊंची बिल्डिंगों में से एक सुपरटेक सुपरनोवा का निर्माण कार्य रूक तो गया है, लेकिन बिल्डर के मास्टर प्लान के अनुसार जब भी यह बिल्डिंग बनकर तैयार होगी, तब यह लग्जरी चीजों से लैस होगी। इसमें कॉमर्शियल से लेकर रेशिडेंशियल तक की सुविधाए होंगी। बिल्डिंग के अंदर ही पांच सितारा होटल, मॉल, क्लब आदि कि सुविधाएं होंगी। हालांकि इन सभी सुविधाओं का लाभ निवेशक कब तक ले पाएंगे यह कहना फिलहाल मुश्किल है।
सुपरनोवा के नाम पर होगा मेट्रो स्टेशन
बॉटेनिक गार्डन से लेकर कालिंदी कुंज मेट्रो प्रोजेक्ट इसी साल पूरा होने वाला है। जिसके साथ ही कालिंदी कुंज पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम सबसे ऊंची इमारत सुपरटेक सुपरनोवा के नाम पर ही रखा जाएगा। इसके लिए बिल्डर ने डीएमआरसी को प्रस्ताव भेजा है।