यह भी पढ़ें
पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या, जेलर व डिप्टी जेलर समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
सुनील राठी ने कहा था, मुन्ना लाया था पिस्टल दरअसल, सोमवार को मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार, आरोपी सुनील राठी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी मुन्ना बजरंगी से इस बात पर बहस हो गई थी कि उसने उसे मोटा कह दिया था। पिस्टल भी मुन्ना बजरंगी लेकर आया था। बहस बढ़ने पर उसकी मुन्ना बजरंगी से हाथापाई हो गई। इसमें उसने मुन्ना से पिस्टल छीनकर उसे गोली मार दी थी। पहले तो सुनील राठी के इसी बयान पर सवाल उठ रहे थे। अगर मुन्ना बजरंगी को पेशी के लिए झांसी जेल से बागपत लाया गया था तो वह अपने साथ तो पिस्टल नहीं ला सकता है। और अगर जेल में वह पिस्टल लाया भी तो किसी ने चेक क्यों नहीं किया। फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो किसी ने रोका क्यों नहीं। यह भी पढ़ें
इस कुख्यात पर लगा मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोप, जानिए कौन है वह
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो इन सवालों के बीच एक और बड़ा सवाल सोशल मीडिया पर वायरल फोटो ने कर दिया। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद की दो फोटो वायरल हो रही हैं। इनमें खून से लथपथ मुन्ना बजरंगी का शव जमीन पर पड़ा दिख रहा है। एक फोटो में उसके सिर पर गोलियों के निशान हैं, जबकि दूसरी सिर के साथ सीने पर दो गोलियों के निशान दिख रहे हैं। एक निशान बीच में जबकि दूसरा बाईं ओर दिख रहा है। इससे यह आशंका जताई जा रही है शव की फोटो खींची गई है। इसके बाद उसके सीने में दो गोली मारी गई हैं। गोली मारने के बाद फिर उसकी फोटो ली गई। इससे एक बात और की आशंका भी है कि जेल में मोबाइल ले जाया गया था। क्योंकि ये फोटो मोबाइल से खींची हुई बताई जा रही हैं। वहीं इस मामले के सामने आने पर एडीजी जेल को इसकी भी जांच करने को कहा गया था। यह भी पढ़ें