नोएडा

Success Story: दिन में बेचे समोसे, रात में की तैयारी, 18 साल के इस लड़के ने ऐसे क्रैक किया NEET UG 2024

NEET UG 2024 Success Story: नोएडा के एक समोसा बेचने वाले लड़के ने अपनी मेहनत के दम पर NEET 2024 की परीक्षा पास कर ली है। आर्थिक तंगी और व्यस्त शेड्यूल के बावजूद, अपने सपने को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

नोएडाAug 31, 2024 / 10:47 am

Sanjana Singh

success story

NEET UG Success Story: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सनी कुमार ने वो काम कर दिखाया है, जिसे अधिकतर लोग कठिन मानते हैं। 18 वर्षीय सनी कुमार हर दिन घंटो तक अपना समय समोसा स्टॉल पर बिताते हैं। इसके बावजूद सनी ने NEET UG 2024 की परीक्षा में 720 में से 664 अंक प्राप्त किए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर हो रही सनी की कहानी कई लोगों के प्रेरणा का स्त्रोत बन चुकी है। 

फिजिक्स वाला ने शेयर की सनी की कहानी

फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडे हाल ही में नोएडा के सनी कुमार से मिलने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने एक फोटो के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा, “सनी, 18 साल का है, जो पिछले 3 साल से नोएडा में समोसे का ठेला लगाता है। वह समोसे बेच कर दिन के कुछ 300 रुपये बचाता है, जिसका उसका घर चलता है। एक गरीब परिवार में पैदा होने के बाद भी सनी और उसकी मां ने डॉक्टर बनने का सपना देखा। महंगी कोचिंग की फीस उसके बजट से बाहर थी, तो सनी ने ऑनलाइन 4000 रुपये का बैच लेकर तैयारी शुरू की।”
अलख पांडे ने आगे लिखा, “सनी कई बार समोसा बनाते-बनाते ठेले पर ही लेक्चर देखता था। सनी का संघर्ष रंग लाया और उसने नीट में 664 (उत्कृष्ट) स्कोर प्राप्त किया। अब वो सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस करके डॉक्टर बन सकता है।”
यह भी पढ़ें

यूपी में गठित हुआ पिछड़ा वर्ग आयोग, पूर्व सांसद राजेश वर्मा बने अध्यक्ष

अलख पांडे ने दी 6 लाख रुपए की छात्रवृत्ति

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के Sunny Kumar ने बताया कि उन्हें दवाइयों को देखकर मेडिकल फील्ड में रूचि आया। लोग दवाईयों से कैसे ठीक हो जाते हैं, इसे समझने के लिए उन्हें बायोलॉजी लिया। उन्होंने कहा कि कई बार वो सारी रात पढ़ाई करते थे, जिससे आंखों में दर्द भी झेलना पड़ा था। सनी के संघर्ष को देखते हुए अलख पांडे ने उन्हें 6 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी और मेडिकल कॉलेज की ट्यूशन फीस भरने का वादा किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Noida / Success Story: दिन में बेचे समोसे, रात में की तैयारी, 18 साल के इस लड़के ने ऐसे क्रैक किया NEET UG 2024

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.