फिजिक्स वाला ने शेयर की सनी की कहानी
फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडे हाल ही में नोएडा के सनी कुमार से मिलने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने एक फोटो के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा, “सनी, 18 साल का है, जो पिछले 3 साल से नोएडा में समोसे का ठेला लगाता है। वह समोसे बेच कर दिन के कुछ 300 रुपये बचाता है, जिसका उसका घर चलता है। एक गरीब परिवार में पैदा होने के बाद भी सनी और उसकी मां ने डॉक्टर बनने का सपना देखा। महंगी कोचिंग की फीस उसके बजट से बाहर थी, तो सनी ने ऑनलाइन 4000 रुपये का बैच लेकर तैयारी शुरू की।” अलख पांडे ने आगे लिखा, “सनी कई बार समोसा बनाते-बनाते ठेले पर ही लेक्चर देखता था। सनी का संघर्ष रंग लाया और उसने नीट में 664 (उत्कृष्ट) स्कोर प्राप्त किया। अब वो सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस करके डॉक्टर बन सकता है।”
अलख पांडे ने दी 6 लाख रुपए की छात्रवृत्ति
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के Sunny Kumar ने बताया कि उन्हें दवाइयों को देखकर मेडिकल फील्ड में रूचि आया। लोग दवाईयों से कैसे ठीक हो जाते हैं, इसे समझने के लिए उन्हें बायोलॉजी लिया। उन्होंने कहा कि कई बार वो सारी रात पढ़ाई करते थे, जिससे आंखों में दर्द भी झेलना पड़ा था। सनी के संघर्ष को देखते हुए अलख पांडे ने उन्हें 6 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी और मेडिकल कॉलेज की ट्यूशन फीस भरने का वादा किया है।