यह भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद योगी सरकार ने मीट फैक्टरी पर फिर कसा शिकंजा, कर दी यह बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, एसएसपी वैभव कृष्ण को सेक्टर चाई-4 स्थित एक मकान में भारी मात्रा में अवैध शराब होने की सूचना मिली थी। एसएसपी के निेर्देश पर कासना कोतवाली प्रभारी सीओ ग्रेटर नोएडा प्रथम श्वेताभ पांडे ने छापेमारी की। यहां मौके से पुलिस ने 2700 बोतल अवैध शराब बरामद की। साथ ही पुलिस ने मौके से शराब तस्कर संजय भाटी को गिरफ्तार किया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पूछताछ के दौरान संजय भाटी ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें। आरोेपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि कैंटर में लदी अवैध शराब को कासना कोतवाली की एडब्ल्यूएचओ चौकी के प्रभारी एसआई कोमल कुंतल व एसआई विकास कुमार ने उन्हें दी थी। इस मामले में कासना कोतवाली में आबकारी अधिनियम और साजिश आदि की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दोनों दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच एसपी देहात विनीत जायसवाल को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें
8 माह से रेप के आरोप में जेल में बंद कैदी ने की आत्महत्या, यह वजह आई सामने
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर .. चीनी नागरिक की मदद पर छाए थे सुर्खियों में एडब्ल्यूएचओ चौकी प्रभारी कोमल कुंतल एक चीनी नागरिक की मदद कर सुर्खियों में आए थे। कासना कोतवाली एरिया में रास्ता भटके चीन के एक नागरिक की उन्होंने मदद की थी। जिसके बाद कोमल कुंतल कुछ ही समय में सोशल मीडिया में छा गए। वहीं, चीनी नागरिक की मदद का एक वीडियो यूपी ने पुलिस ने अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया।