scriptनिर्भया कांड की बरसी पर स्लम में रहने वाली बच्चियों ने सीखी इजराइली सेल्फ डिफेंस तकनीक, देखें तस्वीरें | students learn Israeli self defence technique Krav Maga | Patrika News
नोएडा

निर्भया कांड की बरसी पर स्लम में रहने वाली बच्चियों ने सीखी इजराइली सेल्फ डिफेंस तकनीक, देखें तस्वीरें

एनजीओ वॉयस ऑफ स्लम और इंटरनेशनल अल्टिमेट क्राव मागा फेडेरेशन ने मिलकर सेक्टर 44 स्थित मूलचंद स्कूल में स्लम और स्कूल की बच्चियों को क्राव मागा की ट्रेनिंग दी।

नोएडाDec 15, 2018 / 05:33 pm

Rahul Chauhan

picture

निर्भया कांड की बरसी पर स्लम में रहने वाली बच्चियों ने सीखी इजराइली सेल्फ डिफेंस तकनीक, देखें तस्वीरें

नोएडा। 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुए निर्भया कांड की बरसी पर नोएडा स्थित स्कूल में लड़कियों को ‘नो मोर निर्भया’ वर्कशॉप में इज़राइली तकनीक क्राव मागा की ट्रेनिंग दी गई। एनजीओ वॉयस ऑफ स्लम और इंटरनेशनल अल्टिमेट क्राव मागा फेडेरेशन ने मिलकर सेक्टर 44 स्थित मूलचंद स्कूल में स्लम और स्कूल की बच्चियों को क्राव मागा की ट्रेनिंग दी।
यह भी पढ़ें

बड़ा ऐलान- ‘2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी नहीं, ये होंगे प्रधानमंत्री का चेहरा’, देखें वीडियो

picture
वॉयस ऑफ स्लम की संस्थापक चाँदनी, जिन्होंने ख़ुद अपना बचपन स्लम में बिताया है ने इस दौरान कहा कि लड़कियों के लिये सेल्फ डिफेंस सीखना आज के जमाने में ज़रूरत नहीं, आवश्यकता है। हर लड़की की जिम्मेदारी है कि वो ख़ुद को सुरक्षित कैसे रखे। इसके लिये क्राव मागा से बेहतर सुगम विधा कोई नहीं है। हमने दो सौ से भी ज्यादा लड़कियों को करीब 3 घंटे तक सेल्फ डिफेंस की बेसिक ट्रेनिंग करवाई है।
यह भी पढ़ें

मुन्ना बजंरगी के बाद अब इस कुख्यात को गोलियों से किया छलनी, अकेला छोड़कर भागे साथी, देखें वीडियो

picture
उन्होंने कहा कि आज की मॉर्डन सोसाइटी की जिम्मेदारी है कि वो स्लम के बच्चे और बच्चियों का ध्यान रखें और voice of slum NGO कई महीनों से गरीब बच्चियों को मुफ्त ट्रेंनिंग दे रहे हैं, ताकि वो अपना बचाव कर सकें। आईयूकेएमएफ (इंटरनेशनल अल्टिमेट क्राव मागा) कई स्टेट पुलिस फोर्स और सेंट्रल पुलिस फोर्स के साथ सेना और एनएसजी कमांडोज को भी ट्रेनिंग देती है।

Hindi News / Noida / निर्भया कांड की बरसी पर स्लम में रहने वाली बच्चियों ने सीखी इजराइली सेल्फ डिफेंस तकनीक, देखें तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो