यह भी पढ़ें
Pulwama Attack: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बताया, कब होगा हमला
क्या है पोस्ट @sumitkv1 के ट्वटिर हैंडल से Eshfaq Khawaja के फेसबुक प्रोफाइल की फोटो शेयर की गई है। इसमें दावा किया गया है कि Eshfaq Khawaja के फेसबुक प्रोफाइल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इसको लेकर @sumitkv1 के ट्वटिर हैंडल से फेसबुक प्रोफाइल के साथ यूपी पुलिस और नोएडा पुलिस को टैग किया गया है। दावा किया गया है कि Eshfaq Khawaja आईआईटीएम नोएडा का छात्र है। पोस्ट के अनुसार, सुमित ने आईआईएमटी नोएडा को टैग करते हुए लिखा है, हमारे जवानों पर हुए इस कायरतापूर्ण हमले को आपका एक छात्र सही ठहरा रहा है। क्या आपका कॉलेज इसका समर्थन करता है? इस पोस्ट में यूपी पुलिस और नोएडा पुलिस को भी टैग किया गया है।
यह भी पढ़ें
Breaking #Pulwama_Attack :जवानों का शव देख भावुक हो गईं फायर ब्रांड नेता, गुस्से में साध्वी प्राची ने कांग्रेस नेता सिद्धू और अय्यर पर दिया बड़ा बयान
क्या लिखा है ट्वटिर हैंडल पर जो फेसबुक पोस्ट शेयर की गई है, उसमें लिखा है It was not attack. It was just the return of what you hav done with the kashmiris. मतलब यह हमला नहीं था। तुमने कश्मीरियों के साथ जो किया है, यह उसका जवाब है। @sumitkv1 के इस ट्वीट को अब तक 2200 लोग रिट्वीट कर चुके हैं, जबकि 202 लोगों ने इस पर रिप्लाई किया है।
यह भी पढ़ें
Pulwama attack: शहीदों की श्रधांजलि सभा में ठहाके लगाकर हंसते नजर आये भाजपा मेयर, वीडियो वायरल
क्या है प्रोफाइल में Eshfaq Khawaja का फेसबुक प्रोफाइल चेक करने पर उस पर डिटेल दी गई है कि वह नोएडा में रहता है और आईआईएमटी नाेएडा में एमबीए का छात्र है। फिलहाल उसकी प्रोफाइल पर आखिरी पोस्ट 2 फरवरी की है, जिस पर कई लोगों ने उसे कमेंट में भद्दी-भद्दी गालियां भी दी हैं। उससे पहले उसकी कुछ पोस्ट जनवरी की है जबकि पिछली पोस्ट पिछले साल फरवरी की हैं। यह भी पढ़ें