नोएडा

हत्या और लूट में वांछित बावरिया गिरोह का 50 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बदमाश को गिरफ्तार करने में एसटीएफ को मिली सफलता
गैस एजेंसी के कैशियर से 10 लाख की लूट और हत्या का है आरोप
गैंग के दो सदस्य पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

नोएडाJan 05, 2020 / 12:16 pm

Iftekhar

 

नोएडा. एसटीएफ की नोएडा यूनिट लूट और हत्या के मामले में फरार चल रहे बावरिया गिरोह के 50 हज़ार के इनामी बदमाश राजस्थान निवासी सोनू उर्फ कपूर सिंह उर्फ अंधा को नोएडा के सेक्टर 94 के पास से ढाई किलो गाजा, एक कार और फोन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी 2 साल पहले लखनऊ में एक गैस एजेंसी के कैशियर से 10 लाख की लूट करने और एक गैस एजेंसी के कैशियर को गोली मारकर हत्या करने के मामले में वांछित चल रहा था। इस मामले में शामिल दो बदमाश 50 हज़ार के इनामी अजित उर्फ अन्नू और 25 हजार के इनामी सुंदर वावरिया को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इन दोनों की पूछताछ पर एसटीएफ़ को सोनू उर्फ कपूर सिंह का नाम प्रकाश में आया था और उस पर इनाम घोषित हुआ था और एसटीएफ़ उसकी तलाश कर रही थी।

एसटीएफ की गिरफ्त में खड़ा सोनू उर्फ कपूर सिंह उर्फ अंधा को नोएडा की सेक्टर 94 स्थित मोर्चरी के पास गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है। यूपी एसटीएफ के डीएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 29 अक्टूबर को विभूति खंड क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के पास गैस एजेंसी के कैशियर को गोली मारकर बैग लूटकर सोनू अपने एक साथी अजित उर्फ अन्नू के साथ मोटरसाइकिल बैठकर भाग गया था।

इस मामले की जांच करने के दौरान एसटीएफ ने इस हत्याकांड में शामिल 25 हज़ार के इनामी सुंदर बावरिया और 50 हज़ार के इनामी अनूप सिंह उर्फ अनु को गिरफ्तार किया था। उन दोनों से पूछताछ के दौरान इस हत्याकांड में शामिल सोनू के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी। इसके बाद सोनू पर 50 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। डीएसपी ने बताया की सोनू बावरिया जाति का है उसके कोतवाली 30 लाइन में एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है, टीम को उसके पास से ढाई किलो गांजा, एक कार और एक मोबाइल बरामद हुआ है।

दो साल पहले लखनऊ में एक गैस एजेंसी के कैशियर से 10 लाख की लूट करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में फरार चल रहे घुमंतू जाति के 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को नोएडा एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने ढाई किलो गांजा, एक कार और एक फोन बरामद किया है। एसटीएफ पहले भी इस घटना में शामिल 50 हजार और 25 हजार रुपये के दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Hindi News / Noida / हत्या और लूट में वांछित बावरिया गिरोह का 50 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.