यह भी पढ़ें
उपचुनाव से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश, इनसे कर दी रंगदारी मांग
दरअसल कप्तान अजय पाल शर्मा अपने पुलिस कर्ममियों की करतूत के बाद काफी सख्त नजर आ रहे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिस की छवि पर जो दाग लगाए हैं उसे हटाया तो नहीं जा सकता लेकिन सुधार गुंजाइश जरुर है ये बात एसएसपी अच्छी तरह जानते हैं। जिसके लिए अब उन्होंने कमर कस ली। बीती रात कप्तान अजय पाल शर्मा बिना किसी को सूचित किए सादे कपड़ों में ऑटो में सवार होकर गश्त पर निकल पड़े। इस दौरान एसपी साहब ने ना सिर्फ ये देखा की रात के अंधेेरे का फायदा उठाकर अवैध वसूली तो नहीं हो रही बल्कि पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी की भी परीक्षी ली। यह भी पढ़ें
लुटेरों की इस चूक से हुआ 33 लाख की लूट का खुलासा
गश्त करते हुए एसएसपी अजय पाल शर्मा को को उस वक्त अहसज स्थिति से गुजरना पड़ा, जब अचानक एक कांस्टेबल ने उन पर ही बंदूक तान दी। दरअसल एसएसपी साहब ने ही वायरलेस पर एक संदिग्ध फॉर्चूनर गाड़ी के गुजरने की सूचना प्रसारित करवाई, हालाकि उसी फॉर्चूनर में वह खुद सवार थे। इस दौरान जब उनकी गाडी़ पास के थाने के बैरिकेड से होकर गुजरी तभी कांस्टेबल ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया। लेकिन गाड़ी भागने की कोशिश में करने लगी। तभी पुलिस जवान हरकत में आकर गाड़ी को सामने से रोक दिया और तुरंत अंदर बैठे एसएसपी अजयपाल शर्मा पर बंदूक तान दी और नीचे उतरने को कहा। लेकिन जब एसएसपी अजय पाल शर्मा नीचे उतरे तो कांस्टेबल हैरान रह गाया। लेकिन ये सब देख कर अजयपाल शर्मा अपने जवान की इस मुस्तैदी को देख कर काफी खुश हुए और पांच सौ रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। हालांकि इस अभियान के दौरान एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि पीसीआर वैन में सवार सब इंस्पेक्टर ने अलर्ट घोषित होने के बावजूद संदिग्ध फॉर्चूनर गाड़ी का पीछा नहीं किया।
यह भी पढ़ें
नहीं हो रही किसानों की मांग पूरी, पानी की टंकी पर चढ़े किसान, प्रशासन के हाथ-पांव फूले
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर नोएडा पुलिस के धन उगाही का एक लिस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम अवैध पैसों के बंटवारे को लेकर पुलिस जवानों ने हंगामा मच गया। जिसके बाद एक कांस्टेबल ने अवैध उगाही की पूरी लिस्ट एसएसपी के साथ ही डीजीपी को पूरी लिस्ट सेंड कर दी। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसएसपी गौतम बुद्ध नगर अजय पाल शर्मा ने 16 कर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया साथ ही जांच के आदेश दे दिए हैं।