नोएडा

सावधान! कहीं आपकी Wife-Girlfriend इन App से तो नहीं कर रही जासूसी

Spy App भी Internet पर मिल जाते हैं जिनके जरिए कोई भी व्यक्ति अपने Partner की जासूसी कर लेता है।

नोएडाJul 26, 2018 / 05:09 pm

Rahul Chauhan

सावधान! कहीं आपकी Wife-Girlfriend इन App से तो नहीं कर रही जासूसी

नोएडा। इस डिजिटल वर्ल्ड में smartphone आने के बाद मानों एक क्रांति सी आ गई। हर किसी के हाथ में अब स्मार्टफोन देखने को मिल जाएगा। वहीं इन फोनों के लिए तरह तरह के एप्लिकेशन भी बना दिए गए हैं। वहीं अब कुछ इस तरह के Spy App भी Internet पर मिल जाते हैं जिनके जरिए कोई भी व्यक्ति अपने Partner की जासूसी कर लेता है। इतना ही नहीं, इन application को Install करने भी बेहद आसान है।
यह भी पढ़ें

अगर दुकानदार ने की आपसे ठगी तो यहां करें फोन, मिल सकता है लाखों का हर्जाना

ऐंटी-स्पाईवेयर भी नहीं करता काम

वहीं Cyber Experts की मानें तो इन एप्लिकेशन के जरिए कोई भी व्यक्ति किसी की भी जासूसी कर सकता है। वहीं एक शोध की मानें तो इन ऐप्स में ट्रडिशनल स्पाईवेयर शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही इन ऐप्स से बचने के लिए कई बार ऐंटी-स्पाईवेयर भी काम नहीं आता।
यह भी पढ़ें
टिकट के बिना कर रहे हैं सफर तो घबराए नहीं, बस करें ये काम तो टीटीई भी नहीं करेगा जुर्माना

पार्टनर की करते हैं जासूसी

वहीं कई मामलों में इन ऐप्स को लोग अपने पार्टनर की हर हरकत पर नजर बनाए रखने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। कुछ ऐसे भी ऐप हैं जो सिर्फ अब्यूजर्स पर आधारित ही है। जिन्हें उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जिन्हें अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड की जासूसी करनी है कि आखिर वह किस किस से बात या चैट करती हैं। साथ ही वह किस समय कहां है इसकी भी जानकारी इन ऐप से मिल जाती है।
यह भी पढ़ें
शराब पीने वालों के लिए बड़ी खबर, अब ठेके पर जाने से पहले जान लें ये बात

सैकड़ों ऐप मौजूद

नोएडा में इंडियन साइबर आर्मी नाम से एनजीओ चलाने वाले साइबर एक्सपर्ट किस्ले चौधरी का कहना है कि इंटरनेट पर सैकड़ों की संख्या में स्पाई एप मिल जाएंगे। जिन्हें लोग अपने पार्टनर व किसी भी व्यक्ति की जासूसी करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के ऐप को यदि कोई किसी व्यक्ति के फोन में डाल देता है तो वह आसानी से उसकी जासूसी कर सकता है। इसके साथ ही उसकी लोकेशन का भी पता लगा लेता है।
यह भी पढ़ें : सिगरेट के फेंके हुए फिल्टर से सिर्फ 1 साल में इस युवक ने कमा लिए 40 लाख रुपये, खड़ी कर दी दो कंपनी

प्राइवेसी पर उठते हैं सवाल

वहीं इसकी जानकारी उस व्यक्ति तक को भी नहीं होती जिसके फोन में ये ऐप डाला गया है। इससे कहीं न कहीं सिक्योरिटी व प्राइवेसी पर भी सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक शोध हुआ था। जिसके बाद शोधकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट गूगल को सौंपी थी। जिसके बाद गूगल ने अपने प्ले स्टोर की पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं और इस तरह के ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए कुछ नियम बना दिए हैं।
यह भी देखें : 27 जुलाई को होगा सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण

गूगल व ऐपल ने लगाई है रोक

साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि गूगल व ऐपल अपने प्लेटफॉर्म पर इस तरह के ऐप्स को इजाजत नहीं देते। हालांकि फिर भी लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के जरिए इन ऐप्स को डाउनलोड कर लेते हैं। इस मामले को सरकार को गंभीरता से लेने की जरूरत है। जिससे की किसी की प्राइवेसी भंग न हो।

Hindi News / Noida / सावधान! कहीं आपकी Wife-Girlfriend इन App से तो नहीं कर रही जासूसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.