नोएडा

Noida Twin Towers का 60 हजार मीट्रिक टन मलबा बना सबसे बड़ी चुनौती, मंथन के बाद बनाया विशेष प्लान

Noida Twin Towers : नोएडा प्राधिकरण ने यूपीपीसीबी, सीबीआरआई और एडिफिस कंपनी के अधिकारियों संग मंथन कर बनाया ट्विन टावर के मलबे के निस्तारण के लिए विशेष प्लान। 30 हजार टन मलबा भरा जाएगा बेसमेंट में। 60 हजार मीट्रिक टन मलबे में से 4 हजार टन सरिया और स्टील को किया जाएगा अलग। मलबे से टाइल्स के साथ बनाया जाएगा सीमेंट।

नोएडाAug 29, 2022 / 03:28 pm

lokesh verma

Noida Twin Towers का 60 हजार मीट्रिक टन मलबा बना सबसे बड़ी चुनौती, मंथन के बाद बनाया विशेष प्लान।

नोएडा में भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ी की गई देश की सबसे ऊंची इमारत को आखिरकार विस्फोटक लगाकर ध्वस्त कर दिया गया है। इतनी ऊंची इमारतों के ध्वस्तीकरण को लेकर पहले लोगों के मन डर था, जो अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। अब मलबे को देख आसपास के रहने वाले लोग भी बेहद खुश हैं, क्योंकि भ्रष्टाचार के इन दोनों टावरों को गिरा दिया गया है। वहीं अब ढेर हो चुके इन दोनों टावर से निकले 60 हजार मीट्रिक टन मलबे का निस्तारण कम चुनौतीपूर्ण नहीं है। इस मलबे को उठाने के दौरान कई प्रकार के अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अभी भी मलबे को तीन माह के भीतर निस्तारित करने का दावा किया जा रहा है और इसके लिए विशेष प्लान भी तैयार किया गया है।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी), सीबीआरआई और एडिफिस इंजीनियरिंग के अधिकारियों ने इस बारे में मंथन करने के बाद यहां निकलने वाले मलबा पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उनके अनुसार 60 हजार मीट्रिक टन मलबे में 4 हजार टन सरिया और स्टील है, जिसे अलग किया जाएगा। इसका इस्तेमाल करीब 30 हजार टन बेसमेंट को भरने में किया जाएगा। इस टावर को विध्वंस करने के बाद 28 हजार मीट्रिक टन सीएनडी मलबा मानकों के अनुसार, प्राधिकरण के सेक्टर-80 स्थित सीएनडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में साइंटिफिक तरीके से निस्तारण के लिए पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ें – बुलेट रानी शिवांगी डबास ने महिला सिपाही से की बदसलूकी, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार

मलबे से बनेंगी टाइल्स और सीमेंट

अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-80 स्थित सीएंडडी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की क्षमता रोजाना की 300 मीट्रिक टन की है। यहां डंपर से मलबे को लाकर निस्तारित कराया जाएगा। इससे यहां रिसाइकिल कर सीमेंट और टाइल्स बनाई जाएंगी। दोनों ही तरीकों से करीब 20 डंपर रोजाना मलबे को लेकर जाएंगे। प्राधिकरण ने सीएंडडी वेस्ट प्लांट को लेकर हरी झंडी दे दी है। दावा किया गया है कि तीन माह के भीतर मलबे का निस्तारण कर दिया जाएगा।
डॉक्टरों ने दी मलबे के आसपास नहीं जाने की चेतावनी

सफदरजंग हॉस्पिटर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग प्रमुख डॉ.जुगल किशोर का कहना है कि ट्विन टावर ध्वस्त होने के कारण हवा की गति कम होने से धूल कण कुछ समय हवा में ही रहेंगे। सांस की समस्या से पीड़ित लोगों को कुछ दिन इलाके में जानें से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें – गीडा से संबद्ध है नोएडा ट्विन टावर का आरोपी मुकेश गोयल, एक साल में कभी नहीं आया कार्यालय

वातावरण में 2.5 माइक्रोन से कम आकार वाले कण

वहीं, एम्स के क्रिटिकल केयर सहायक प्रोफेसर डॉ. युद्धवीर सिंह का कहना है कि फिलहाल वातावरण में 2.5 माइक्रोन से कम आकार वाले कण हैं। इससे छींक आना, खांसी होना, दमा की शिकायत, नाक बंद होना और फेफड़ों में संक्रमण जैसी बीमारी बढ़ सकती है। जब तक प्रदूषक तत्व सतह पर नहीं बैठते लोग एन-95 मास्क का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही चश्मा और पूरी बाजू वाले कपड़े पहनें और कुछ दिन सुबह टहलने से परहेज करें।

Hindi News / Noida / Noida Twin Towers का 60 हजार मीट्रिक टन मलबा बना सबसे बड़ी चुनौती, मंथन के बाद बनाया विशेष प्लान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.