यह भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को तगड़ा झटका, BJP के 41 नेताआें ने थामा मायावती का दामन, बसपा ने जारी के ये लिस्ट
उल्लेखनीय है कि अजित सिंह और जयंत चौधरी गठबंधन में कम से कम 4 सीटों की मांग रालोद के लिए कर रहे थे, लेकिन सपा-बसपा उन्हें तीन सीटें ही देना चाहते थे। अब गठबंधन की सूची जारी होने के बाद साफ हो गया है कि रालाेद मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर से किस्मत आजमाएगी। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि एक अन्य सीट पर भी रालोद का प्रत्याशी खड़ा होगा, लेकिन वह सपा के कोटे से मिलेगी। इस तरह सपा 37 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। जबकि बसपा 38 लोकसभा सीटों पर अपनी किस्मत आजमाएगी। इस तरह सपा-बसपा आैर रालोद का गठबंधन 80 में 78 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा। वहीं बची हुर्इ दो सीट रायबरेली और अमेठी गठबंधन ने कांग्रेस के लिए छोड़ी हैं। यह भी पढ़ें