नोएडा

13 जुलाई को पड़ेगा साल का दूसरा Surya Grahan, इन राशि के लोगों को होगा फायदा

वर्ष 2018 का दूसरा सूर्य ग्रहण पड़ेगा 13 जुलाई को, 16 फरवरी को पड़ा था पहला सूर्य प्रहण

नोएडाJul 03, 2018 / 04:23 pm

sharad asthana

13 जुलाई को पड़ेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, इन राशि के लोगों को होगा फायदा

नोएडा। वर्ष 2018 का दूसरा सूर्य ग्रहण 13 जुलाई को पड़ेगा। इससे पहले 16 फरवरी को पहला सूर्य प्रहण पड़ा था। आपको बता दें क‍ि इस साल तीन सूर्य ग्रहण पड़ेंगे। साल का तीसरा सूर्य ग्रहण 11 अगस्‍त को पड़ेगा। यह आंशिक ग्रहण होंगे। इनको भारत में नहीं देखा जा सकेगा। हालांकि ज्‍योतिषों के अनुसार, इसका असर कुछ राशियों पर जरूर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

Surya and Chandra Grahan in 2018 में तीन सूर्य और दो चंद्रग्रहण होंगे, भारत में दिखेंगे केवल दो ग्रहण

भारत में नहीं दिखेगा ग्रहण

नोएडा के सेक्‍टर-44 निवासी पंडित रामप्रवेश तिवारी का कहना है क‍ि साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 13 जुलाई दिन शुक्रवार को पड़ेगा। खास बात यह है क‍ि इस माह सूर्य व चंद्र दोनों ही ग्रहण पड़ रहे हैं। उनका कहना है कि 13 जुलाई को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा। हालांकि, इसका असर जरूर कुछ राशियों पर पड़ेगा। उनका कहना है कि ग्रहण के दौरान किए जाने वाले उपाय इस दौरान भी करने पड़ेंगे। पंडित रामप्रवेश तिवारी का कहना है कि 13 जुलाई को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण करीब एक घंटेक का होगा, जो सुबह 7 बजकर 18 मिनट 23 सेकंड से शुरू होगा और 8 बजकर 13 मिनट 5 सेकंड तक रहेगा।
यह भी पढ़ें

Solar Eclipse 2018 : जानिए, 13 जुलाई को कितने बजे पड़ रहा साल का दूसरा ग्रहण

इन राशियों पर पड़ेगा असर

उनके अनुसार, इस ग्रहण का कर्क व मिथुन राशि पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसके कारण इनके बनते काम भी अटक सकते हैं। जबकि यह मेष, सिंह, कन्‍या, वृश्चिक और मकर राशि के जातकों को शुभ फल देगा। पंडित राम प्रवेश तिवारी ने बताया कि सूर्य ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए कुछ उपाय करने होंगे। कर्क व मिथुन राशि के जातक इस दौरान भगवान भोलेनाथ का जाप करें। इतना ही नहीं वे गरीबों को कुछ दान भी करें, जिससे ग्रहण का प्रभाव कम हो सकता है।
यह भी पढ़ें

इस माह पड़ेगा सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, इन चार राशि के लोगों के लिए बन रहे बेहद शुभ संयोग

1. मेष- इस राशि के जातकों की सूर्य देव की कृपा से सारे दुख दूर हो जाएंगे। इसके अलावा वयापार करने वाले लोगों का बड़ा लाभ हो सकता है।

2. सिंह- इन राशि के लोगों के लिए भी सूर्य ग्रहण काफी फलदायक साबित होगा। इनके धन-दौलत और सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। इनके यात्रा के योग भी बनेंगे, जो इनको शुभ फल देगी।
3. कन्या- इन राशि के जातकों के सामने कइर्द चुनौतियां आएंगी। इनको उन चुनौतियाें का सामना करना पड़ेगा। इनसे निपटने के बाद ही आपको सफलता मिलेगी।

4. वृश्चिक- अगर आप नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं तो सूर्य देव की कृपा से आपको अवसर मिलेंगे। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी।
5. मकर- इस राशि के लोगों को मेहनत का पूरा फल मिलेगा। मां लक्ष्मी की कृपा से सुख-समृद्ध‍ि में वृद्ध‍ि होगी। साथ ही इनकी आर्थिक स्थि‍ति में सुधार होगा।

Hindi News / Noida / 13 जुलाई को पड़ेगा साल का दूसरा Surya Grahan, इन राशि के लोगों को होगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.